क्या है महिला सम्मान बचत योजना? डाकघर में खाता खोल महिलाएं उठा रही हैं लाभ
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
बिहार में महिलाएं केंद्र सरकार की महिला सम्मान बचत पत्र योजना का लाभ लेने के लिए आगे आ रही हैं। बिहार सर्किल के तहत आने वाले विभिन्न डाकघरों में अब तक 4 हजार 337 महिलाओं ने इस योजना के तहत खाता खुलवाया है। वहीं इस योजना के तहत अब तक 62 करोड़ 9 लाख 43 हजार 400 रुपये जमा हो चुके हैं।
बता दें कि बिहार सर्किल में तीन रीजन आते हैं। मुख्यालय रीजन में 1566 खाते खोले गए हैं। वहीं, उत्तरी रीजन के अंतर्गत आने वाले डाकघरों में 1645 और पूर्वी रीजन में 1126 खाते खुले हैं। पूर्वी प्रक्षेत्र भागलपुर रीजन के डाकघरों में खुले खातों में 17 करोड़ 85 लाख 96 हजार, मुख्यालय रीजन में 24 करोड़ 93 लाख 77 हजार 400 और उत्तरी प्रक्षेत्र के डाकघरों में खुले खातों में 19 करोड़ 29 लाख 70 हजार जमा कराए गए हैं।
डाक विभाग के आंकड़े बताते हैं कि देशभर के विभिन्न डाक परिमंडलों में इस योजना के तहत अब तक कुल 14 लाख 45 हजार 548 खाते खोले गए हैं। वहीं बिहार समेत देशभर में खुले खातों में अब तक 84 अरब 56 करोड़ 57 लाख 59 हजार 300 रुपये की राशि जमा की जा चुकी है।
डाक महाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि बिहार में महिलाएं इस योजना का लाभ लेने के लिए धीरे- धीरे आगे आ रही हैं। यह योजना केंद्र सरकार की ओर से महिलाओं और बालिकाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लाई गई थी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को इस योजना की जानकारी देने के लिए डाक विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। देश भर में सबसे अधिक 2 लाख 57 हजार 558 खाते महाराष्ट्र सर्किल में खोले गए हैं।
योजना की महत्वपूर्ण बातें
- -योजना के तहत दो वर्ष की अवधि के लिए न्यूनतम 1000 और अधिकतम 2 लाख की राशि जमा की जा सकेगी
- -योजना में दो साल की अवधि के दौरान जमा राशि पर सालाना 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा
- – ब्याज की राशि हर चार महीने पर खाताधारक के खाते में जमा की जाएगी
- -खाताधारक खाते की परिपक्वता पूर्ण होने के एक वर्ष पूर्व जमा राशि में से 40 प्रतिशत की निकासी कर सकेगा
- -खाता खुलने की तारीख से दो वर्ष बाद खाता परिपक्व हो जाएगा
- – यह योजना 31 मार्च 2025 तक मान्य है
खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
- – खाता खोलने का फॉर्म
- -केवाईसी दस्तावेज ( आधार कार्ड, पैन कार्ड)