दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर में दहेज की खातिर नवविवाहिता की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक किनारे फेंक दिया गया। मामला वारिसनगर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव की है। मृतक महिला की पहचान मंजू देवी के रूप में हुई है। इधर मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे पर लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
घटना के संबंध में मृतक महिला के परिजनों का बताना है कि 3 वर्ष पूर्व मंजू की शादी रतनपुर गांव के मुकेश शाह के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दो लाख रुपये और बाइक की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। आज उसका शव रेलवे ट्रैक किनारे से बरामद किया गया है। परिजन ससुराल वाले पर हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक किनारे फेंकने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं पुलिस परिजन के बयान पर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।