बिहार: बिजली के लिए भारी बवाल, गुस्साए लोगों ने पावर सब स्टेशन में की जमकर तोड़फोड़, बाजार बंद
बिहार में नवादा के गोविंदपुर बिजली ऑफिस में आक्रोशित लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की। लचर बिजली व्यवस्था के कारण जमकर बवाल काटा है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली 6 से 7 घंटे दी जा रही है। लगातार बिजली सुधार को लेकर कहा जा रहा था, लेकिन हालत अभी भी वही है।
आक्रोशितों ने रोड पर टायर जलाकर आगजनी की गई। बिजली ऑफिस में तोड़फोड़ की गई है। बताया गया कि स्थानीय किसानों को काफी परेशानी हो रही है। एक तरफ बारिश नहीं होने के कारण नदी पूरा सूखा है। खेतों में पानी नहीं है और बिजली नहीं रहने के कारण भी सही से सिंचाई नहीं हो पा रही है।
बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन करने पर लाइन के लिए लगातार रिक्वेस्ट की जाती लेकिन बेहतर लाइन नहीं मिलने के कारण लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला।
आक्रोशित लोगों द्वारा सड़कों पर टायर जलाकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की जा रही है। गोविंदपुर के थाना प्रभारी श्याम पांडे ने कहा कि आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी की है। लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है।