PM मोदी पर जेडीयू के ट्वीट से भड़के सम्राट चौधरी, कहा- ये कोई दल है, कट एंड पेस्ट वाली पार्टी है
सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के पीएम मोदी पर किए गए ट्वीट पर बिहार बीजेपी ने पलटवार किया है। और कहा कि 2024 में भी नरेंद्र मोदी ही लाल किले से तिरंगा फहराएंगे। दरअसल जदयू ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी किया था। जिसमें कहा था कि पीएम मोदी आखिरी बार लाल किले से तिरंगा फहराएंगे। और उम्मीद है कि सच बोलेंगे।
नीतीश सपना देखना बंद कर दें- सम्राट चौधरी
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इसी मामले पर नीतीश कुमार को घेरते हुआ कहा कि किसी की मानसिक स्थिति खराब हो गई है। तो इस पर कुछ नहीं कहना, जनता दल यूनाइटेड कोई पार्टी है, जदयू तो दल के स्वरूप में ही नहीं है। ये कट एंड पेस्ट वाली पार्टी है। नरेंद्र मोदी तो लाल किले से लगातार झंडा फहराते रहेंगे। इसलिए ये लोग सपना देखना बंद कर दें। नीतीश कुमार तो खुद को दरभंगा में प्रधानमंत्री घोषित कर चुके हैं। इसलिए ये सपना देखने दीजिए, 2024 में भी देश का झंडा नरेंद्र मोदी ही फहराएंगे। सम्राट चौधरी ने दरभंगा एम्स के मामले पर कहा कि नीतीश कुमार पहले अपने पाप तो बताएं, बीते 18 सालों से उन्होने बिहार को धोखा दिया है। इस मामले पर लगाकार सरकार झूठ बोल रही है। और झूठ का पुलिंदा हो गई है।
नरेंद्र मोदी फिर देश के पीएम बनेंगे- विजय सिन्हा
वहीं नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि जो जेडीयू पीएम मोदी की कृपा से जीवित रहा। और नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने। वो जनादेश प्रधानमंत्री का था, और एक बार फिर मोदी सिर्फ सत्ता में ही नहीं आएंगे। बल्कि दुनिया की भी राजनीति करेंगे और देश के पीएम बनेंगे। बिहार की जनता ऐसे लोगों को जवाब देगी जिन्हें लोकतंत्र नहीं बल्कि भ्रष्टाचार तंत्र पर विश्वास है।
आपको बता दें जेडीयू के ट्विटर हैंडल से एख वीडियो पोस्ट किया गया था। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा गया कि वो आखिरी बार लाल किले से तिरंगा फहराएंगे। और उम्मीद है कि इस बार सच बोलेंगे। यही नहीं वीडियो में बिहार में जातीय गणना रोकने का भी आरोप लगाया।