समस्तीपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय जश्न-ए-आजादी कल्चरल फेस्ट का आयोजन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/सरायरंजन :- सरायरंजन प्रखंड के नरघोघी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में आर्ट्स एंड कल्चरल क्लब उड़ान के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस पर दो दिवसीय कल्चरल फेस्ट जश्न-ए-आजादी का आयोजन किया गया। इसके तहत 22 प्रतियोगिता हुई। पहले दिन फेस टेक्नो राइटिंग, स्टोरी राइटिंग, पेंटिंग, फिंगर पेंटिंग, कलर पेंटिंग, स्केचिंग, हैंड क्राफ्ट, डिबेट आदि प्रतियोगिता हुई।
टेक्नो राइटिंग में तनुजा प्रथम, आरोही को द्वितीय तथा व सुमित को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। स्टोरी राइटिंग में सुमित को प्रथम, जिया को द्वितीय और सलोनी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। स्केचिंग में आरती को प्रथम, तृप्ति को द्वितीय व शगुन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। फेस पेंटिंग में शगुन को प्रथम जबकि तृप्ति और सोनी को द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
दूसरी ओर फिंगर पेंटिंग में शगुन को प्रथम जबकि निशु और सलोनी को द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वाटर पेंटिंग में सोनी को प्रथम नूतन को द्वितीय तथा तृप्ति को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। हैंड क्राफ्ट प्रतियोगिता में मनतशा को प्रथम किरण को द्वितीय तथा निशु को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वही क्विज प्रतियोगिता में 21 बैच के विजेता को प्रथम, गौरव मिश्रा को द्वितीय तथा अनिकेत कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
वहीं दूसरी ओर डिबेट में टीम विवेक को प्रथम स्थान मिला। प्रधानाचार्य डॉ राज किशोर तुगनायत ने उड़ान क्लब के सभी सदस्यों की सराहना की। सराहा जिन्होंने जश्न-ए-आजादी कल्चरल फेस्ट का प्रथम जश्न-ए-आजादी के दूसरे दिन की शुरुआत भारत माता को याद कर झंडातोलन के साथ किया गया। जिसके बाद प्रधानाचार्य और संस्थान के शिक्षकों ने संस्कृति कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्थान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि शायर व कवि संदीप सहारे और कुंदन आनंद थे।