खत्म होगा विवाद? राजभवन व शिक्षा विभाग में तनातनी के बीच राज्यपाल से मिले सीएम नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार की शाम राजभवन जाकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की। दोनों के बीच 15 मिनट से अधिक देर तक बात हुई। विश्वविद्यालयों की स्वायतत्ता और राज्य सरकार के हस्तक्षेप को लेकर राजभवन और शिक्षा विभाग में सप्ताहभर से चल रहे विवाद के बीच यह मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रहा है। यह तय लग रहा है कि राजभवन और शिक्षा विभाग के बीच उत्पन्न विवाद थम जाएगा।
राजभवन ने भी जारी प्रेस विज्ञप्ति में भी बताया है कि उच्च शिक्षा और विश्वविद्यालयों से संबंधित विषयों पर समाधानपूर्ण विमर्श राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच हुआ है। मालूम हो कि विभाग द्वारा बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के कुलपति और प्रतिकुलपति के वेतन बंद किये जाने के बाद राजभवन नें सबसे पहले आपत्ति उठाई थी। राजभवन ने 17 अगस्त को विभागीय सचिव को लिखे पत्र में कहा कि विभाग कुलाधिपति के अधिकार क्षेत्र पर अतिक्रमण कर रहा है।
विभाग ने भी जवाबी पत्र में कहा कि स्वायतत्ता के नाम पर विश्वविद्यालयों में अराजकता की इजाजत नहीं दी जा सकती है। इसी बीच विभाग ने पांच विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति का विज्ञापन जारी कर दिया, जबकि, इनसब की नियुक्ति का विज्ञापन राजभवन द्वारा दो सप्ताह पूर्व में ही जारी हो चुका है।