बिहार को बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे की सौगात, गडकरी ने पुल और एलिवेटेड रोड से तेजस्वी की झोली भर दी, समस्तीपुर में भी होगा पुल निर्माण
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से गुरूवार को दिल्ली में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुलाकात की। इस दौरान राज्य में लंबित सड़क परियोजनाओं पर सहमति बनी। साथ ही बिहार को एक एक्सप्रेसवे (बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे) की सौगात मिलेगी। जिसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम भी शुरू हो गया है। पटना में जेपी गंगा पथ के समानांतर 6 लेन पुल को भी जल्द मंजूरी मिलेगी। इसके अलावा इसी महीने बिहटा दानापुर एलिवेटेड का टेंडर भी फाइनल होगा। साथ ही हाजीपुर-छपरा समेत कई सड़कों का काम पूरा किया जाएगा।
तेजस्वी यादव ने गडकरी के साथ हुई बैठक की जानकारी देते हुए, ट्वीट किया, और लिखा आज केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी से बिहार की सड़क परियोजनाओं के संबंध में सकारात्मक वार्ता हुई। बैठक में बक्सर से भागलपुर तक Expressway, गंगा पर जेपी सेतु के समानांतर पुल, पटना से कोइलवर एवं अनीसाबाद से दीदारगंज के बीच एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण की माँग की तथा केंद्र की लंबे अर्से से लंबित परियोजनाओं जैसे पटना-गया, हाजीपुर-छपरा, महेशखूँट-सहरसा-पूर्णिया NH, मुज़फ़्फ़रपुर बाईपास को शीघ्र पूर्ण कराने पर विमर्श हुआ।
बिहार के रोड प्रोजेक्ट पर हुई इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मंत्रालय के महानिदेशक रवि कुमार, एनएचएआई के सदस्य बीके रजावत, मुख्य अभियंता पीआर मीणा, बिहार से उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव, अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, स्थानिक आयुक्त कुंदन कुमार, अधीक्षण अभियंता भास्कर मिश्रा, कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र कुमार, उपमुख्यमंत्री के निजी सचिव संजय कुमार यादव मौजूद थे।
4 जिलों को मिलेगी पुलों की सौगात
वहीं दूसरी तरफ बिहार के चार जिले समस्तीपुर, भागलपुर, सहरसा और पूर्णिया में पुल का निर्माण होगा। पथ निर्माण विभाग ने इसकी प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। इन पुलों के निर्माण की घोषणा समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की थी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार समस्तीपुर के वारिसनगर प्रखंड के नागरबत्ती और हकीमाबाद प्रखंड के राजघाट पर पुल का निर्माण होगा। इस मद में 48 करोड़ 87 लाख खर्च किए जाएंगे। वर्ष 2023-24 में 19 करोड़ 55 लाख खर्च करने और 40 फीसदी काम पूरा करने की योजना है। जबकि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 29 करोड़ 34 लाख खर्च करने और शत-प्रतिशत कार्य पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।
भागलपुर में अमरपुर-बांका-एसएच 25 के 42वें किलोमीटर में पुल का निर्माण होगा। इस मद में 43 करोड़ 17 लाख खर्च होगा। वर्ष 2023-24 में 17 करोड़ 26 लाख खर्च कर 40 फीसदी काम पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। वर्ष 2024-25 में 25 करोड़ 90 लाख खर्च कर शत-प्रतिशत कार्य पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।