आज समस्तीपुर के चर्चित शिक्षक वैद्यनाथ रजक समेत 20 शिक्षकों को राजकीय पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
आज शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय शिक्षा पुरस्कार के लिए 20 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए इन शिक्षकों का चयन किया है। इन चयनित शिक्षकों में सात महिला शिक्षिकाएं भी हैं। वहीं समस्तीपुर के मालदह प्राथमिक कन्या विद्यालय के चर्चित शिक्षक वैद्यनाथ रजक भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इन सभी को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में 15 हज़ार नकद के साथ शॉल और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
राज्य स्तरीय शिक्षा पुरस्कार के लिए 20 शिक्षकों को किया जायेगा सम्मानित
इसके साथ ही कटिहार के बालिका मध्य विद्यालय, अमदाबाद की शिक्षिका स्वर्णलता, कैमूर के मध्य विद्यालय, मोहनिया के राजीव कुमार, मध्य विद्यालय, लक्ष्मीसागर, दरभंगा की प्रभारी प्रधान शिक्षक पुष्पा कुमारी, बक्सर के उच्च माध्यमिक विद्यालय, सिमरी के मनीष कुमार, औरंगाबाद के मध्य विद्यालय, बसडीहा के प्रधान शिक्षक कौशल किशोर, वैशाली के जहांगीरपुर हाईस्कूल के प्राचार्य मो शफुजमां और बेलवरघाट विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार, रोहतास डेहरी के मध्य विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार, रोहतास के बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की शिक्षक पूनम कुमारी,
बेगूसराय के मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक संजय पोद्दार, समस्तीपुर के मालदह प्राथमिक कन्या विद्यालय के शिक्षक वैद्यनाथ रजक तथा गुलाब बुबना मध्यमिक विद्यालय के शिक्षक अनूप निरंजन, भोजपुर के उर्दू मध्य विद्यालय बगाही के प्राचार्य सुरेश कुमार सिंह और सीतामढ़ी के मध्य विद्यालय की शिक्षिका प्रियंका कुमारी का नाम शामिल हैं।
पटना जिले के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य पूनम सिन्हा, राजकीय मूक बधिर बालक विद्यालय के प्राचार्य सुबीर बनर्जी और प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका नीतू शाही को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा कटिहार के अर्जुन कुमार साहा, मधुबनी के हाईस्कूल, मलमल की संगीता कुमारी और वैशाली के मध्य विद्यालय, हरिहरपुर के शिक्षक उमेश कुमार यादव को भी सम्मानित किया जाएगा। ये तीनों वह शिक्षक हैं, जिनका नाम राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए राज्य सरकार की तरफ से प्रस्तावित किया गया था।