फूलपुर (UP) में नीतीश कुमार का स्वागत है, अखिलेश यादव की SP के नेता ने JDU ऑफिस पर लगाया पोस्टर
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उत्तर प्रदेश के फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से 2024 का चुनाव लड़ने की बात एक बार फिर उठने लगी है। पटना में जनता दल यूनाइटेड ऑफिस के बाहर पोस्टर लगाकर एक सपा नेता ने अपनी मांग रखी है। दिल्ली में इंडिया गठबंधन के कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक से पहले अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी की ओर से पोस्टर लगाए जाने की चर्चा तेज हो गई है। इससे पहले भी नीतीश कुमार के फूलपुर से चुनाव लड़ने की बात उठ चुकी है।
यह पोस्टर रोहित कुमार नामक नेता ने लगाया है। उन्होंने अपना परिचय समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी के रूप में दिया है। पोस्टर में नीतीश कुमार के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीर भी लगाई गई है। निवेदक ने कहा है फूलपुर लोकसभा 51 उत्तर प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का हार्दिक स्वागत है । आपका आगमन हमारा सौभाग्य।
दरअसल बीते कई दिनों से जेडीयू के नेताओं की ओर से नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग जोर पकड़ रही है। पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह, मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी के अलावे मंत्री लेसी सिंह ने भी नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का सबसे बेहतर दावेदार बताया है। हालांकि नीतीश कुमार मीडिया के सामने हमेशा इनकार करते रहे, इसके बावजूद उनकी पार्टी के नेता यह मांग उठाते रहे हैं। बीजेपी इसे नीतीश कुमार की सोची समझी राजनीति बता रही है। सुशील मोदी ने कहा है कि कहते हैं कि इच्छा नहीं है पर बार बार अपने नेताओं से दावेदारी करवाते हैं।
मंगलवार को यह चर्चा तब और तेज हो गई जब पार्टी के प्रखंड अध्यक्षों ने नीतीश कुमार के आवास पर नारेबाजी शुरू कर दी। सीएम के साथ प्रखंड अध्यक्ष नारा लगाने लगे- देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो। उसके बाद उनकी बैठक हुई पर अब तक इस मामले में (पीएम बनने के मसले पर) नीतीश कुमार का कोई जवाब नहीं आया है।
नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनने की चर्चा भी जोर-शोर से उठी थी। हालांकि, मुंबई की बैठक में नाम तय नहीं हो सका। जेडीयू के नेता कार्यकर्ता या मानते हैं कि नीतीश कुमार इस पद के लिए सबसे योग्य हैं। यह भी देखा जा चुका है कि बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने में सबसे बड़ी भूमिका नीतीश कुमार की ही रही है।
इन परिस्थितियों में समाजवादी पार्टी की ओर से पटना में जदयू कार्यालय पर पोस्टर लगाने की घटना सामान्य नजरिए से नहीं देखी जा सकती। राजनीति करने वाले और समझने वाले अपने-अपने हिसाब से इसका मतलब निकल रहे हैं।