पटेल मैदान में ट्रेनी खिलाड़ियों ने अपने साथी खिलाड़ियों के बीच केक काटकर मनाया अपना जन्मदिन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- शहर के पटेल मैदान में सोमवार को क्रिकेट टीम अकादमी के दो ट्रेनी खिलाड़ियों ने अपने साथी खिलाड़ियों के बीच केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। सीआईडी विभाग के पदाधिकारी सिराज अहमद खान के 8 वर्षीय पुत्र दानयाल खान एवं रयान ने सोमवार को अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मिलकर जन्मदिन को उत्सव के रंग में बदल दिया।
इस अवसर पर मजहर इमाम उर्फ मुन्नु बाबू, डॉ. सफदर इमाम, परवेज अहमद उर्फ पप्पू मस्तान, बृजेश कुमार झा समेत दर्जनों लोगों ने दोनो बर्थडे बॉयज को ढेड़ सारी शुभकामनाएं दी एवं उपहार आदि भी दिया। वहीं बर्थडे बॉयज दानयाल खान ने बताया कि बर्थडे तो हमेशा घर पर सेलिब्रेट करते है लेकिन इस बार मेरे मन में विचार आया कि ग्राउंड्स पर अपने साथी खिलाड़ियों के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करूँगा और मैंने ऐसा ही किया। उन्होंने बताया कि इस बार का बर्थडे मेरे लिए हमेशा यादगार रहने वाला है।