समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

WeatherBiharNEWS

बिहार पर अगले 24 घंटे भारी! ताबड़तोड़ बारिश का रेड अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी… 

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

बिहार में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। राज्य के तमाम क्षेत्रों में आज तेज बारिश होने की प्रबल आशंका है। मौसम विभाग ने बिहार में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। सुपौल, अररिया और मधुबनी में सबसे ज्यादा बारिश की स्थिति बनी है। वहीं दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, मधेपुरा और मुजफ्फरपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है आपको बता दें बीते दो-तीन दिनों से कई जिलों में भारी बारिश हुई है। और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।

मौसम विभाग ने ट्वीट कर राज्य में भारी बारिश की आशंका जताई है और लिखा है कि बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में 23 सितंबर को भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है। वर्षा के इस रेड अलर्ट में आमजन से आग्रह है कि मौसम संबंधित सावधानियां बरतें तथा जल भराव, कच्चे रास्तों एवं भारी यातायात वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। सावधान रहें, सुरक्षित रहें!

राज्यभर में गुरुवार की शाम से शुक्रवार तक कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई थी। पटना सहित कई जिलों में कई चक्रों में कभी तेज तो कभी धीमी बारिश हुई। अतिभारी बारिश भागलपुर, जमुई, बांका, खगड़िया, कटिहार के एक-दो स्थानों पर दर्ज की गई। पटना सहित राज्य के अधिकतर जिलों में आसमान में बादल छाए हुए हैं और अगले दो दिन झमाझम बारिश के आसार हैं। लगातार बादलों के छाये रहने और बारिश होने से पारा तेजी से नीचे आया है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150