समस्तीपुर: घर से बरामद हुई शराब तो कारोबारियों ने पड़ोसी को पुलिस का मुखबिर बता पीटा, महिला समेत छह जख्मी
यहां क्लिक कर हमें व्हाट्सएप पर भी Follow करें
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- समस्तीपुर जिले के मोहिउद्ददीन नगर थाना क्षेत्र के करीमनगर गांव में एक शराब कारोबारी के घर शराब पकड़े जाने पर नाराज कारोबारी ने मंगलवार को अपने पड़ोसियों की पिटाई कर दी। इस घटना में महिला समेत छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार मोहिउद्ददीन नगर PHC में कराया जा रहा है। पीड़ितों ने इस मामले में थाने में भी आवेदन दिया है। जिसमें गांव के चंदन चौधरी समेत कई लोगों को आरोपित किया गया है।
प्राथमिकी में कहा गया है कि चंदन चौधरी के घर सोमवार की देर शाम पुलिस ने छापेमारी करते हुए 18 लीटर देसी शराब जब्त की थी। पुलिस के जाने के बाद चंदन, उसका भाई मुकेश और परिवार के लोगों ने अपने पड़ोसी वीरचंद्र चौधरी को यह कहते हुए गाली-गलौज करने लगे कि तुमने ही पुलिस की मुखबिरी कर दारू पकड़वाया है। जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है। उसकी भरपाई तुमको करना होगा।
वीरचंद्र ने बताया कि मंगलवार को दो बार चंदन व उसके परिवार के लोगों ने घर की महिलाओं के साथ मारपीट की। दोपहर जब वह बाजार से लौटे तो सभी ने पुन: इन लोगों पर हमला बोल दिया। इस घटना में उसके अलावा उसकी भावज संजना देवी, भतीजी रागनी कुमारी, मां महादेवी देवी के अलावा आशा देवी व चंदा कुमार भी जख्मी हो गई।
वीडियो…