बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द होने से दुखी अभ्यर्थी ने खाया जहर, नाजुक स्तिथि में चल रहा इलाज
बिहार के पूर्णिया में एक युवक सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द होने से इतना ज्यादा दुखी और डिप्रेस्ड हो गया कि उसने अपनी जान गंवा देने की नीयत से जहर खा ली. जहर खा लेने के बाद अभ्यर्थी की हालत खराब होने लगी. इसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे जीएमसीएच ले गए. वहां युवक का इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. युवक की पहचान सरसी थाना क्षेत्र के कचहरी बलुआ गांव के रहने वाले सूरज कुमार के रूप में की गई.
खान सर के ऑनलाइन क्लास से ले रहा था कोचिंग :
बताया जाता है कि युवक पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था. वह खान सर की क्लास से ऑनलाइन सिपाही भर्ती की परीक्षा की तैयारी कर रहा था. पिछले दिनों आयोजित हुई सिपाही भर्ती परीक्षा में वह भी शामिल हुआ था. अब जब मंगलवार को परीक्षा रद्द करने की घोषणा कर दी गई तो उसका मानसिक संतुलन खो सा गया और वह इस हद तक परेशान हो गया कि उसने जहर की गोलियां खा ली.
परीक्षा से 2 घंटे पहले लीक हुआ था पेपर :
बता दें कि सिपाही भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र वायरल हो गया था. इस कारण इसे रद्द करना पड़ा. वहीं कई परीक्षा केंद्रों से प्रश्न पत्र लीक होने की बात सामने आई थी. इसके बाद पता चला कि परीक्षा के दो घंटे पहले ही प्रश्न पत्र लीक हो गया था और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. आर्थिक अपराध इकाई इस मामले की जांच कर रही है. साथ ही ईओयू ने प्रश्नपत्र लीक होने का मामला सही पाया था.
केंद्रीय चयन पर्षद ने रद्द की परीक्षा :
मालूम हो कि 1 अक्टूबर को सिपाही भर्ती परीक्षा हुई थी. प्रदेशभर में इसके लिए 529 केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई थी. परीक्षा के दौरान ही पेपर लीक करने वाले गिरोह को पकड़ा गया था और पटना में ही एक केंद्र से 6 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया था. इसकी जांच के बाद ही केंद्रीय चयन पर्षद ने परीक्षा को रद्द करने की घोषणा कर दी और 7 व 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा कर दी.