हरियाणा में हुए सड़क दुर्घटना में समस्तीपुर के मजूदर की मौत, 15 सालों से वहीं रहकर करता था मजदूरी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- हरियाणा के दादरी में समस्तीपुर के विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत केराई गांव के एक मजदूर की मौत सड़क हादसे में हो गई। शनिवार दोपहर मृतक का शव गांव पहुंचते ही पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया। मृतक गांव के लाल बिहारी राय का बेटा शंकर राय (35) बताया गया है। घटना के संबंध में मृतक शंकर के भाई पंकज कुमार ने बताया कि उसका भाई पिछले 15 सालों से हरियाणा के महेंद्र गंज में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। दो दिन पहले हरियाणा में किसी वाहन से भूसा अनलोड करने के लिए दादरी जा रहा था।
इसी दौरान दादरी के पास दो वाहनों के बीच टक्कर हो गई। इसमें इसकी मौत हो गई थी। उसके शव को ऐंबुलेंस से शनिवार की दोपहर समस्तीपुर लाया गया। मृतक मजदूर शंकर का शव दोपहर जैसे ही गांव पहुंचा पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया। पारिवारिक सदस्यों की स्थिति देख ग्रामीणों ने पूर्व से ही अंतिम संस्कार की सभी तैयारी कर रखी थी। शव ऐंबुलेंस से उतारे जाने के बाद जल्द ही अंतिम विदाई की रस्म अदा कर लोग दाह संस्कार के लिए रवाना हो गए।
प्रदेशों में लगातार विभूतिपुर के मजदूरों की हो रही मौत :
बता दें कि प्रदेशों में विभूतिपुर के मजदूरों की मौत लगातार हो रही है। पिछले दो माह के दौरान अब तक 6 से अधिक मजदूरों की मौत हो चुकी है। पिछले महीने ही मुंबई में निर्माणाधीन 40 मंजिला इमारत की लिफ्ट गिरने से समस्तीपुर के विभूतिपुर के टभका गांव के चार मजदूरों की मौत हो गई थी। इसके अलावा हरियाणा, पंजाब में भी हाल के दिनों में कई मौतें हुई है।
वीडियो…