सीने पर आस्था का संकल्प : सीने पर कलश रखकर मां की आराधना में जुटी संगीता
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पद्माकर सिंह लाला] :- विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत हरपुर बोचहा पंचायत के खाटूश्याम धाम स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में आस्था विश्वास का स्थल बना हुआ है। कलश स्थापना का संकल्प लेकर स्व. नागेंद्र प्रसाद सिंह की पत्नी संगीता देवी आस्था व विश्वास के साथ के साथ अन्न एवं जल का त्याग कर मां दुर्गा की आराधना में अपने सीने पर कलश रख पूजा अर्चना में लीन है।
संगीता देवी द्वारा लिया गया सकंल्प पंचायत सहित आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना हुआ है। अपने सीने पर गंगाजल से भरे कलश रखकर देवी दुर्गा की पूजा शुरू की है। उन्होंने बताया कि मैं इन कलशों को अगले 9 दिनों तक पूर्ण उपवास रखते हुए अपने सीने पर रखे रहूंगी। माता रानी का पिछले कई सालों से मैं नवरात्रि के अवसर पर सिर्फ गंगाजल व तुलसी पर व्रत कर रही हूं। माता ने मेरी मन्नतें पूर्ण की है। इस वर्ष सीने पर कलश लेकर पूजा आराधना में जुटी हूं।