बाल विवाह के खिलाफ समस्तीपुर जिले के 515 गांवों में दिलाई गई शपथ, महिलाओं ने निकाला मशाल जूलूस
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर में बाल विवाह मुक्त बिहार अभियान के तहत जिले के 515 गांवों में लोगों को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में मशाल जुलूस व कैंडल मार्च निकालकर बाल विवाह मुक्त बिहार बनाने का आह्वान किया गया।
मशाल जुलूस समस्तीपुर प्रखंड समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों में निकाला गया। इससे पूर्व लोगों ने पंचायतों और गांवों में बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान सभी उम्र, जाति-बिरादरी और धर्मों के लोगों को शपथ दिलाई गई कि वे अपने गांव में बाल विवाह जैसे कृत्य में किसी भी तरह से सहभागी नहीं बनेंगे।
नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वधान में बाल विवाह मुक्त भारत के बारे में मोरवा स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय मरिचा स्कूल पर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बाल विवाह के रोक थाम के बारे में बताया गया।#Samastipur #Morwa #Childmarriage… pic.twitter.com/vUVTvHAv22
— Samastipur Town (@samastipurtown) October 16, 2023