BRB कॉलेज में असामाजिक तत्वों ने छात्र को डाइगर मार किया जख्मी, मोनू समेत 7 से 8 अज्ञातों को किया आरोपित
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- शहर के मोहनपुर रोड स्थित बीआरबी कॉलेज में मंगलवार को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कॉलेज के ऑफिस में बोनाफाइड प्रमाण पत्र बनवाने जा रहे हैं एक छात्र के ऊपर धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। इस दौरान बदमाशों ने छात्र की जेव से जबरन 2 हजार रुपये भी निकाल लिया। इसके खुन से लथपथ घायल छात्र को अन्य छात्रों की मदद से उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
जख्मी छात्र की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेझा वार्ड संख्या-1 निवासी अजय कुमार राय के पुत्र विशाल कुमार के रूप में की गई है। घटना को लेकर घायल छात्र विशाल कुमार ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन देकर धुरलख के राजेंद्र राय उर्फ भगत के पुत्र बलराम कुमार उर्फ मोनू समेत 7 से 8 अन्य अज्ञात को आरोपित किया है।
आवेदन में विशाल कुमार ने बताया कि बोनाफाइड प्रमाण पत्र बनवाने जव वह जा रहा था तो बलराम उर्फ मोनू ने 7 से 8 अज्ञात और असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर गेट पर उसे रोक लिया और गाली देने लगा। जब उसने उससे पूछा कि मुझे क्यों रोका, तो गाली देकर बोला यहां बोनाफाइड प्रमाण पत्र मेरी मर्जी से बनता है और हाथ से कागज छीन लिया। जब विशाल ने इसका विरोध किया तो बलराम और मोनू ने अपने हाथ में लिए लोहे के डाइगर से जान मारने की नीयत से सर पर हमला कर दिया, जिससे सर के डाइगर लगने से सर फट गया। जिसके बाद काफी खून बहने लगा। तब आसपास के छात्र उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान मोनू ने उसके जेब में रखे 2 हजार भी निकाल लिया।