समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

Tech

हो गई शुरुआत, X (Twitter) इस्तेमाल करना है तो देने पड़ेंगे पैसे; मस्क का नया प्लान… 

IMG 20221030 WA0023

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने पिछले साल माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter खरीदने के बाद से इसमें ढेरों बदलाव किए हैं और अब इसके नाम से लेकर लोगो तक बदल चुका है। अब X नाम वाले इस प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को भुगतान करना होगा और इस बदलाव की शुरुआत दो देशों से कर दी गई है। मस्क का मानना है कि इस तरह बॉट अकाउंट्स पर रोक लगाई जा सकेगी।

सोशल मीडिया सर्विस X इस्तेमाल करने वाले नए यूजर्स को न्यू जीलैंड और फिलिपीन्स में हर साल 1 डॉलर (करीब 83 रुपये) से ज्यादा रकम का भुगतान करना होगा। X ने बताया कि यह सब्सक्रिप्शन कंपनी के ‘Not a Bot’ प्रोग्राम का हिस्सा है और इसके लिए भुगतान करते हुए यूजर्स साबित कर सकेंगे कि वे बॉट अकाउंट नहीं हैं। इसके अलावा इन देशों में नए वेब यूजर्स को अपना अकाउंट फोन नंबर के साथ अनिवार्य रूप से वेरिफाइ करना होगा।

222 scaled

IMG 20230604 105636 460

X हेल्प सेंटर अकाउंट ने दी जानकारी

अपने हेल्प सेंटर पर X ने एक पोस्ट करते हुए लिखा, “स्पैम और बॉट ऐक्टिविटीज को कम करने और इसपर रोक लगाने की दिशा में यह जरूरी कदम है।” बीते दिनों सामने आया था कि एलन मस्क नए यूजर्स से भुगतान करने को कहेंगे और बिना तय फीस का भुगतान किए प्लेटफॉर्म इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा और अब इससे जुड़े बदलाव दिखना शुरू हो गए हैं।

IMG 20230728 WA0094 01

अगर भुगतान नहीं किया तो क्या होगा?

कंपनी ने बताया है कि जो नए यूजर्स सब्सक्रिप्शन नहीं लेंगे और भुगतान नहीं करेंगे तो वे अपने अकाउंट से केवल ‘रीड ओनली’ ऐक्शंस ले पाएंगे। यानी वे केवल पोस्ट या वीडियोज देख सकेंगे लेकिन उनपर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दे पाएंगे। एलन मस्क ने एक पोस्ट में लिखा असली यूजर्स को ब्लॉक किए बिना बॉट्स से लड़ने का यही इकलौता तरीका है।

IMG 20230324 WA0187 01

केवल दो देशों से क्यों हुई शुरुआत?

संभव है कि कंपनी नए सब्सक्रिप्शन की केवल टेस्टिंग कर रही हो और बाद में इसे बाकी मार्केट्स का हिस्सा बनाया जाए। फिलहाल केवल वेब पर नए अकाउंट्स बनाने वालों से यह भुगतान करने को कहा जा रहा है। एक वजह यह भी हो सकती है कि इन दोनों देशों में बॉट ऐक्टिविटीज अन्य मार्केट्स के मुकाबले ज्यादा देखने को मिल रही हों और इसीलिए इनसे शुरुआत की गई।

IMG 20230701 WA0080

IMG 20230818 WA0018 02

Samastipur Town 01

IMG 20230416 WA0006 01

20201015 075150