पटोरी बाजार में हथियार के बल पर CSP में घुसकर बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने 5 लाख रूपये लूटे
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर [रामरूप राय] :- समस्तीपुर में बीते कुछ दिनों से क्राइम का ग्राफ एकाएक बढ़ गया है। लूट व हत्या की वारदातों से जिले के लोग सहम गये हैं। ताजा मामला पटोरी थाना क्षेत्र का है जहां पटोरी बाजार स्थित एएनडी कॉलेज के समीप पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी से शनिवार की शाम लगभग 3 बजकर 55 मिनट पर एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने 5 लाख रुपए लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी आराम से एक ही बाइक पर भाग निकले।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी रविशंकर प्रसाद, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मिश्रा, सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, हलई ओपी अध्यक्ष इंस्पेक्टर पवन कुमार, दारोगा कर्मेंदु दत्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं। पुलिस ने अपराधियों के भागने की दिशा में उसका पीछा किया परंतु वे सभी भागने में सफल रहे। लूटपाट की घटना का लाइव CCTV फुटेज भी सामनें आया है।
CSP संचालक चंदन कुमार ने बताया कि शनिवार शाम 3:55 बजे, एक बाइक पर सवार 3 अपराधी सीएसपी में घुसे। तीनों अपराधियों में एक ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि दो अन्य ने मॉस्क व गमछा से अपने मुंह ढंक रखा था। तीनों के हाथ में पिस्तौल थी। घटना के वक्त सीएसपी के काउंटर पर दो सीएसपी ऑपरेटर जीतेश कुमार एवं चंदन कुमार बैठे हुए थे।
🔴#BREAKING : देखिये कैसे समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने पल-भर में लूट लिये 5 लाख रूपये…
समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के AND काॅलेज के समीप पंजाब नेशनल बैंक के CSP में घुसकर बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने लाखों रुपये लूट की घटना को दिया अंजाम, लूट की रकम 5 लाख रूपये… pic.twitter.com/8XD78dDMVX
— Samastipur Town (@samastipurtown) October 21, 2023
तीनों अपराधी सीएसपी में घुसे और वहां ऑपरेटरों पर पिस्तौल तान काउंटर पर बैठे अन्य कर्मियों को पिस्तौल का भय दिखा पीटने लगे। इसी दौरान अपराधी काउंटर में लगे दराज के पास पहुंचे तथा उसमें रखी कुल 5,04,937 रुपए नगद समेटकर एक ही बाइक पर सवार होकर फरार हो गये। मामले को लेकर पटोरी डीएसपी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि लूटकांड की जांच की जा रही है,जल्द ही सभी बदमाश पकड़ में होंगे।
CSP में घुसकर 5 लाख 4 हजार 937 रुपये की लूट मामले में DSP का बयान- छापेमारी शुरू कर दी है… @bihar_police @Samastipur_Pol #Samastipur#Patori pic.twitter.com/6EIJOASY3B
— Samastipur Town (@samastipurtown) October 21, 2023