समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWSPatori

पटोरी बाजार में हथियार के बल पर CSP में घुसकर बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने 5 लाख रूपये लूटे

IMG 20221030 WA0023

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर [रामरूप राय] :- समस्तीपुर में बीते कुछ दिनों से क्राइम का ग्राफ एकाएक बढ़ गया है। लूट व हत्या की वारदातों से जिले के लोग सहम गये हैं। ताजा मामला पटोरी थाना क्षेत्र का है जहां पटोरी बाजार स्थित एएनडी कॉलेज के समीप पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी से शनिवार की शाम लगभग 3 बजकर 55 मिनट पर एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने 5 लाख रुपए लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी आराम से एक ही बाइक पर भाग निकले।

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी रविशंकर प्रसाद, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मिश्रा, सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, हलई ओपी अध्यक्ष इंस्पेक्टर पवन कुमार, दारोगा कर्मेंदु दत्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं। पुलिस ने अपराधियों के भागने की दिशा में उसका पीछा किया परंतु वे सभी भागने में सफल रहे। लूटपाट की घटना का लाइव CCTV फुटेज भी सामनें आया है।

222 scaled

IMG 20230604 105636 460

CSP संचालक चंदन कुमार ने बताया कि शनिवार शाम 3:55 बजे, एक बाइक पर सवार 3 अपराधी सीएसपी में घुसे। तीनों अपराधियों में एक ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि दो अन्य ने मॉस्क व गमछा से अपने मुंह ढंक रखा था। तीनों के हाथ में पिस्तौल थी। घटना के वक्त सीएसपी के काउंटर पर दो सीएसपी ऑपरेटर जीतेश कुमार एवं चंदन कुमार बैठे हुए थे।

तीनों अपराधी सीएसपी में घुसे और वहां ऑपरेटरों पर पिस्तौल तान काउंटर पर बैठे अन्य कर्मियों को पिस्तौल का भय दिखा पीटने लगे। इसी दौरान अपराधी काउंटर में लगे दराज के पास पहुंचे तथा उसमें रखी कुल 5,04,937 रुपए नगद समेटकर एक ही बाइक पर सवार होकर फरार हो गये। मामले को लेकर पटोरी डीएसपी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि लूटकांड की जांच की जा रही है,जल्द ही सभी बदमाश पकड़ में होंगे।

FB IMG 1697704351245

IMG 20230728 WA0094 01

IMG 20230324 WA0187 01

IMG 20230701 WA0080

Samastipur Town 01

IMG 20230818 WA0018 02

IMG 20230416 WA0006 01

20201015 075150