हसनपुर में हुए दंगल प्रतियोगिता में महिला पहलवानों ने भी दिखाया दमखम, धनवंतरी ने शिवानी को दी पटखनी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/हसनपुर :- दुर्गा पूजा के अवसर पर समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत मालीपुर में हो रहे दंगल प्रतियोगिता में महिला पहलवानों ने दमखम दिखाया। पटना बीएमपी की धनवंतरी यादव ने काशी विश्वनाथ की शिवानी को पटखनी देकर अपना लोहा मनवाया। प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ पहलवानों ने दोनों महिला पहलवानों को हाथ मिलवाकर निर्णय के लिए पांच मिनट का समय दिया गया। शुरुआत से ही बीएमपी की धनवंतरी ने अपने पेंच का प्रदर्शन करते हुए शिवानी पर हावी रही।
समस्तीपुर जिले हसनपुर के मालीपुर में हो रहे दंगल प्रतियोगिता में महिला पहलवानों ने दमखम दिखाया। पटना बीएमपी की धनवंतरी यादव ने काशी विश्वनाथ की शिवानी को पटखनी देकर अपना लोहा मनवाया।
#Samastipur #Hashanpur #Kusti #Dangal pic.twitter.com/k6x439ypIW— Samastipur Town (@samastipurtown) October 27, 2023
अंत में बजी धनवंतरी के ही हाथ लगी। चौथे मिनट में ही शिवानी को चारों खाने चित होना पड़ा। अन्य महिला पहलवानों में बक्सर की रौशनी, शिवहर की रंजना ने भी अपनी बराबरी के पहलवानों से दो-दो हाथ करके दांव-पेंच लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। महिला पहलवानों के अलावा दंगल प्रतियोगिता में अयोध्या, गाजीपुर, पंडारक, समस्तीपुर, उत्तर प्रदेश तुलसीपुर से पहुंचे बिजली पहलवान, उपेंद्र पहलवान, दीपक पहलवान ने भी अपने दांव-पेंच से विपक्षी पहलवानों को पटकनी दी।