गुरूवार, नवम्बर 14, 2024
Latest:

समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

BPSC TRE : बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के कटऑफ मार्क्स इन 4 स्टेप्स में चेक करें…

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

बिहार लोक सेवा आयोग राज्य में 1.70 लाख शिक्षकों पदों पर सफल हुए करीब 1 लाख 20 हजार अभ्यर्थियों के कटेगरीवाइज कटऑफ मार्क्स और कटऑफ डेट जारी कर दिए हैं। कटऑफ डेट के अनुसार, कक्षा 1-5 तक के लिए सामान्य वर्ग का कटऑफ 67 है। इसी प्रकार ईडब्ल्यूएस का 56, ईबीसी का 55, बीसी का 60, एससी का 47 और एसटी का 46 है। बीपीएससी टीआरई भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बीपीएससी की आफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जा चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर टीआरई कटऑफ मार्क्स देख सकते हैं।

BPSC कटऑफ मार्क्स 4 स्टेप्स में चेक करें:

1- बीपीएससी की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं।

2- होम पेज पर दिख रहे लिंक School Teacher Written Competitive Examination – Cut-off Marks with Cut-off Date पर क्लिक करें।

3- अब पीडीएफ फाइल आपके मोबाइल या कम्प्यूटर पर खुलेगी जिसमें कटऑफ मार्क्स व डेट ऑफ बर्थ की कटऑफ दिखेगी।

4- इस पीडीएफ फाइल को आगे की जरूरत के लिए डाउनलोड कर सेव भी कर सकते हैं।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150