समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार पुलिस SI भर्ती के सैंकड़ों अभ्यर्थियों के फॉर्म हो सकते हैं रद्द, मिला गलती सुधारने का अंतिम मौका

बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के सैंकड़ों अभ्यर्थियों के आवेदन फॉर्म रद्द किए जा सकते हैं। इन अभ्यर्थियों ने आवेदन भरते समय या तो अपना फोटो व हस्ताक्षर अपलोड नहीं किया है या फिर अस्पष्ट अपलोड किया है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ( बीपीएसएससी ) ने 1275 पदों पर निकली दारोगा भर्ती के उन अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की है जिन्होंने यह गलती की है। आयोग ने ऐसे 2717 अभ्यर्थियों के नामों की लिस्ट जारी की है। लिस्ट में अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन आईडी, नाम, पिता का नाम व मां के नाम का उल्लेख किया गया है। बीपीएसएसएसी ने कहा है कि ये अभ्यर्थी 9 नवंबर से 14 नवंबर के बीच अपना फोटो व हस्ताक्षर ठीक से अपलोड कर अपनी गलती सुधार लें वरना उनका आवेदन खारिज कर दिया जाएगा।

बीपीएसएससी ने नोटिस में लिखा, ‘विज्ञापन संख्या 02/2023 के अंतर्गत पुलिस सब इंस्पेक्टर पद हेतु ऑनलाइन आवेदन में कुछ अभ्यर्थियों ने अपना फोटो व हस्ताक्षर (हिन्दी और अंग्रेजी) अपलोड नहीं किया है तथा कुछ अभ्यर्थियों के फोटो तथा हिन्दी एवं अंग्रेजी के हस्ताक्षर बिल्कुल अस्पष्ट है उनकी सूची निम्नवत है। इन अभ्यर्थियों को निर्देष दिया जाता है कि वे दिनांक-09.11.2023 से
14.11.2023 तक आयोग के वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.in के बिहार पुलिस टैब पर दिए गए लिंक पर लॉग इन कर विहित गुणवत्ता का फोटो व हस्ताक्षर (हिंदी व अंग्रेजी) फिर से अपलोड करें। यह अंतिम अवसर है। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन-पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर आपको जिम्मेवार मानते हुए बिना किसी सूचना के आपका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।’

IMG 20231027 WA0021

फोटो का साइज ध्यान रखें

आवेदक का फोटोग्राफ, रंगीन एवं दो माह के अंदर खींचा हुआ हो, जिसका बैक ग्राउन्ड सफेद हो, 15 से 25 केबी के बीच का, जेपीजी या जेपीईजी फॉरमेट में एवं , हस्ताक्षर अंग्रेजी एवं हिन्दी में (काली एवं नीली स्याही) से अलग-अलग, 15 से 25 केबी के बीच का, जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेंट में , जो सफेद बैक ग्राउन्ड पर हो, ऐसे फोटो एवं हस्ताक्षरों को स्कैन कर अपलोड करना
अनिवार्य है।

कैसे होगा इस भर्ती का चयन – तीन चरण – 1.प्रारंभिक लिखित परीक्षा, 2. मुख्य लिखित परीक्षा, 3. फिजिकल टेस्ट

IMG 20231106 WA0030IMG 20230604 105636 460

देखें लिस्ट, इन अभ्यर्थियों ने की गलती

लिखित परीक्षाः-

– लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी -प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा। लिखित परीक्षा के सभी पत्र बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होंगे।
– प्रारम्भिक परीक्षा में 200 अंकों का एक पेपर होगा जिसम प्रश्नों की कुल संख्या-100 होगी एवं परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे। 30 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जाएंगे।
– प्रारम्भिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के 20 (बीस) गुणा सफल अभ्यर्थियों का चयन मेधा क्रमानुसार आरक्षण कोटिवार किया जायेगा।

IMG 20230728 WA0094 01

 शारीरिक दक्षता परीक्षाः

निम्नांकित शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों को सफल होना अनिवार्य होगा ।
–  दौड़ –
पुरुषों के लिए-
एक मील की दौड़ के लिए समय सीमा –
6 मिनट 30 सेकेण्ड (इससे अधिक समय लेने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित होंगे)।

IMG 20230701 WA0080

महिलाओं के लिए-
एक किलोमीटर की दौड़ के लिए समय सीमा –
6 मिनट (इससे अधिक समय लेने वाली अभ्यर्थी असफल घोषित होगी)।

– ऊंची कूद –
पुरुषों के लिए – न्यूनतम 4 (चार) फीट
महिलाओं के लिए – न्यूनतम 3 (तीन) फीट

IMG 20230324 WA0187 01

–  लम्बी कूद –
पुरुषों के लिए – न्यूनतम 12 (बारह) फीट
महिलाओं के लिए – न्यूनतम 9 (नौ) फीट

– गोला फेंक –
पुरुषों के लिए – 16 पाउण्ड का गोला
न्यूनतम 16 (सोलह) फीट फेंकना होगा ।
महिलाओं के लिए – 12 पाउण्ड का गोला
न्यूनतम 10 (दस) फीट फेंकना होगा ।

फाइनल मेरिट कैसे बनेगी

अन्तिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी। फिजिकल टेस्ट में सिर्फ पास होना अनिवार्य होगा।

IMG 20231026 WA0072Samastipur Town 01IMG 20231101 WA0035 01IMG 20230818 WA0018 02