उजियारपुर में CSP लूट के प्रयास मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/उजियारपुर :- समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परोरिया पंचायत के झरुल्ला स्थान स्थित एसबीआई के सीएसपी में दो दिनों पूर्व लूट का प्रयास किया गया। इस मामले में उजियारपुर पुलिस ने 5 बदमाशों के ऊपर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस सम्बंध में उजियारपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि चांदचौर मथुरापुर निवासी रामचरित्र साह का पुत्र संजीत साह वतौर सीएसपी संचालक ने प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमे कहा है कि तीन बदमाश सीएसपी के अंदर घुसकर उनके कनपट्टी में हथियार सटा कर रुपया देने को कहा। इस पर जब पैसा नही रहने की बात कहा तो बदमाशो ने उनके काउंटर के दराजो को खंगालने लगा।
इसके बाद रुपया नही मिलने पर कैस बुक आदि का झोला लेते चला गया। इसके बाद जब वे बाहर निकले तो देखा कि दो बदमाश बाहर खड़ा था। इधर भरोसेमंद सूत्रों की माने तो मामले में सीसीटीवी व सीएसपी संचालक से पूछताछ में बदमाशों की मिली हुलिया की जानकारी के आधार पर तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है। हालांकि इस सम्बंध में उजियारपुर एसएचओ अनिल कुमार ने गिरफ्तारी की बात से इंकार करते हुए सिर्फ इतना बताए कि जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।