23 को समस्तीपुर में होगा मिनी मैराथन, जितने वाले 26 को पटना में मैराथन दौड़ का करेंगे प्रतिनिधित्व, 35 लाख रुपए का मिलेगा इनाम
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- नशा मुक्त हो बिहार के स्लोगन के साथ 26 नवंबर को मद्य निषेध दिवस के उपलक्ष में पटना के गांधी मैदान से मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर समस्तीपुर के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा बताया गया है की नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर पटना में आयोजित होने वाले मैराथन दौड़ में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के चयन को लेकर 23 नवंबर को समस्तीपुर जिले में मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
इस दौड़ में शामिल होने वाले प्रतिभागी महिला/पुरुष अपना निबंधन पटेल मैदान स्थित जिला खेल कार्यालय में 22 नवंबर तक आधार कार्ड की प्रति के साथ करा सकते हैं। प्रतिभागियों की उम्र 12 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए। इसके बाद 23 नवंबर 2023 को प्रातः 7 बजे से मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन सत्यम राइस मिल रघुनाथपुर बेला से गुरुकुल पब्लिक स्कूल गरुआरा तक किया जायेगा। इस दौड़ में प्रथम स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 5 हजार रुपए, द्वितीय को 3 हजार एवं तृतीय को 2 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही अन्य 5 प्रतिभागियों को 1-1 हजार रुपए का प्रति प्रतिभागी को सांत्वना पुरस्कार जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया जायेगा।
इसके बाद वरीयता से चयनित तीन प्रतिभागी 26 नवंबर 2023 को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर पटना में आयोजित राज्य स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला पदाधिकारी के द्वारा जिले वासियों से अधिक से अधिक संख्या में इस मिनी मैराथन दौड़ में निबंधन करने एवं भाग लेने की अपील की गई है।
आपको बताते चलें कि पटना में तीसरे वर्ष भव्य रूप से फूल मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। मैराथन दौड़ कुल 42 किलो मीटर का होगा। फुल मैराथन दौड़ में करीब 15 हजार लोगों को शामिल किया जाना है। 5KM, 10KM, 21KM और 42KM तक धावकों की दौड़ना है। आयोजन में जितने वाले विजेता को कुल 35 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।