प्रेमिका के पति को मजा चखाने के लिये NIA को भेजा धमकी भरा ई-मेल, रोसड़ा पहुंची बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा :- राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को धमकी भरा मेल भेजने के मामले में मंगलवार को बेंगलुरु पुलिस समस्तीपुर जिले के रोसड़ा से एक युवक को गिरफ्तार किया है। मामला एनआईए के बेंगलुरु कार्यालय से जुड़ा है जहां कार्यालय में धमकी भरा ई-मेल प्राप्त होने के बाद टीम हरकत में आई। जांच के दौरान बेंगलुरु पुलिस की टीम रोसड़ा पहुंची जहां आरोपी युवक को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई। गिरफ्तार युवक की पहचान रोसड़ा थाना के पचगामा निवासी दीपकांत राय के पुत्र रामप्रसाद केशव उर्फ रामबाबू के रूप में की गई है।
गिरफ्तार हुए युवक ने बताया सोशल मीडिया के माध्यम से बेंगलुरु की एक शादीशुदा महिला से उसकी दोस्ती कुछ महीनों पूर्व हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच फोन नंबर भी एक्सचेंज हो गई। जिसके बाद दोनों के बीच घंटों बातचीत होने लगी। इस दौरान महिला के पति को इसकी जानकारी मिली तो उसने पत्नी का फोन तोड़ दिया और उक्त युवक से बात नहीं करने की हिदायत दी। लेकिन कुछ दिनों बाद ही महिला किसी और नंबर से आरोपी युवक को फोन कर पूरी जानकारी दी। इसके बाद आरोपी युवक ने महिला के पति को मजा चखाने के उद्देश्य से पुलिस केस में फंसाने की साचिश रची।
इसके बाद उसने एनआईए बेंगलुरु को धमकी भरा ई-मेल भेजा, जिसमें उक्त महिला के पति का मोबाइल नम्बर डाल दिया।मेल प्राप्त होते ही पुलिस हरकत में आई और अनेकल थाना कांड संख्या 354/23 प्राथमिकी दर्ज की गई। अनुसंधान के क्रम में बेंगलुरु पुलिस जब उक्त मोबाइल नंबर के संचालक (महिला का पति) के पास पहुंची तो मामला कुछ और ही निकला।
उक्त मोबाइल नम्बर के संचालक ने एनआई को भेजे गए मेल की आईडी से अनभिज्ञता जतायी। बेंगलुरू साइबर टीम ने भेजे गए मेल की आईडी का जब आईपी एड्रेस ट्रैक किया तो वह समस्तीपुर का निकला। इसके बाद समस्तीपुर के रोसड़ा पहुंची बेंगलुरु पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गयी है। परिजनों द्वारा बताया गया है कि आरोपी युवक दरभंगा में रहकर पढ़ाई करता है। कैसे उसने यह सब किया है, उन्हें भी जानकारी नहीं है।