रफ्तार का कहर; समस्तीपुर में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले रफ्तार का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। आए दिन सड़क हादसे में लोगो की जान जा रही है। पिछले तीन दिनों में कई लोगो की जान जा चुकी है। जबकि दर्जन भर से अधिक लोग जख्मी हैं। ताजा मामला समस्तीपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र का है। शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत हथौड़ी थाना क्षेत्र के रोसड़ा-हथौड़ी पथ के परशुराम पुल के समीप रोसड़ा के तरफ से तेज रफ्तार से आ रही बाइक चालक ने संतुलन खोने के कारण घटना होना बताया गया है।
इस घटना में संतुलन बिगड़ने के कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर पुल से जा टकरा गया। जिसके कारण बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। लेकिन युवक ने सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। फिलहाल मृतक युवक की पहचान वारिसनगर थाना के नवटोल के टाहनी सहनी के 30 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र सहनी के रूप में की गयी है। हालांकि पुलिस मृतक की पहचान व सत्यापन में जुटी है। हथौड़ी थाना अध्यक्ष मोनू राय ने बताया की युवक की मौत सदर अस्पताल में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया जाएगा।
यहां देखें वीडियो…