पटना के जाम में फंसा CM नीतीश का काफिला, सिक्योरिटी ने रॉन्ग साइड से निकलवाई मुख्यमंत्री की कार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अचानक निरीक्षण करने पार्टी कार्यालय पहुंच गए. मुख्यमंत्री कार्यालय में मुश्किल से 5 से 7 मिनट ही रुके. पहले वो राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के चेंबर की तरफ गए और उसके बाद फिर मंत्रियों के जनता दरबार कार्यक्रम को देखने गए, जहां केवल परिवहन मंत्री मौजूद थीं. इस दौरान उन्होंने स्थिति को भांपने की कोशिश की.
सीएम ने किया पार्टी कार्यालय का निरीक्षणः
पार्टी कार्यालय में कुछ देर रहने और प्रदेश अध्यक्ष सहित कुछ नेताओं से बातचीत के बाद मुख्यमंत्री अचानक निकल भी गए. वहीं सीएम का काफिला पार्टी कार्यालय से निकलते समय जाम में फंस गया. वीरचंद पटेल पथ स्थित मिलर हाई स्कूल के मैदान में आज बीजेपी का कार्यक्रम भी हो रहा है और इसलिए मुख्यमंत्री के काफिले को रॉन्ग साइड से निकाला गया.
जाम में फंसा सीएम का काफिलाः
इस दौरान सुरक्षाकर्मियों की परेशानी बढ़ गई और बहुत ही मशक्कत के बाद मुख्यमंत्री के काफिले को जाम से निकाला गया. मुख्यमंत्री के अचानक जदयू कार्यालय पहुंचने और फिर निकलने के दौरान जाम में 15 मिनट तक गाड़ी फंसने के कारण पुलिस प्रशासन का दम फूलने लगा था, आखिरकार मुख्यमंत्री के काफिले को जाम से बाहर निकाला गया.
मुख्यमंत्री ने मीडिया से नहीं की बातः
बता दें कि मुख्यमंत्री लगातार न केवल सचिवालय बल्कि पार्टी कार्यालय का भी पिछले दिनों निरीक्षण करते रहे हैं. हालांकि एक सप्ताह से वो बीमार थे, इसलिए मुख्यमंत्री के निरीक्षण का कार्यक्रम एक तरह से रुक गया था. अब एक बार फिर से सीएम नीतीश ने निरीक्षण शुरू कर दिया है. हालांकि मीडिया से मुख्यमंत्री ने कोई बातचीत नहीं की.