बिहार में सामने आया साइबर फ्रॉड का पाकिस्तान कनेक्शन, इंटरनेशनल गिरोह के तीन शातिर सीमांचल से गिरफ्तार
बिहार की पूर्णिया पुलिस ने आज तीन अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. इन तीनों का कनेक्शन पाकिस्तान और नेपाल से बताया जा रहा है. एसपी आमिर जावेद ने कहा कि गिरफ्तार तीनों अपराधी अररिया जिले के रहने वाले हैं, जिनका नाम शाहनवाज, साकिब और सुशील कुमार है. यह तीनों अपराधी पिछले 1 साल से साइबर क्राइम का धंधा कर रहे हैं.
फंडिंग का पाकिस्तान कनेक्शन वाया नेपाल :
पूर्णिया पुलिस ने तीन अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि तीनों अपराधी नेपाल में अकाउंट खुलवाया हुआ था. उस एकाउंट में पाकिस्तान से रुपए ट्रांसफर किये जाते थे. नेपाल जाकर ये एजेंट के तौर पर पैसा लेकर आते थे फिर इंडिया में उन पैसों को विभिन्न अकाउंट में डाला करते थे. एसपी आमिर जावेद ने बताया कि एक अकाउंट से अब तक 50 लाख रुपए के ट्रांजेक्शन का पुख्ता पता लग चुका है.
50 लाख रुपए की पाकिस्तानी फंडिंग :
पाकिस्तान के एक खाते से 50 लाख रुपया भेजे जाने की अब तक सूचना मिली है. हालांकि इसकी गहराई से जांच की जा रही है, कि क्या इसका कोई आतंकी कनेक्शन तो नहीं है. क्या ये लोग पाकिस्तान तो नहीं आता जाता था. इनका किस किस से मिलना है, इसके गिरोह में और कौन-कौन लोग हैं. सभी मामलों पर पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद कई तरह के खुलासे सामने आ सकते हैं.
तीनों के पास से सामान बरामद:
इनके पास से 96000 रुपए, 6 मोबाइल कई कागजात भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार साइबर अपराधी साकिब ने कहा कि वे लोग नेपाल से भारत रुपया भेजते थे ना कि पाकिस्तान. उन्होंने साइबर अपराध करने की बात भी स्वीकार किया है. हालांकि पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. देखना है आगे इस मामले में और क्या-क्या खुलासा होता है. क्या इन लोगों का संबंध किसी आतंकी गिरोह से तो नहीं था. क्या इसके पीछे कोई हवाला का मामला तो नहीं है. या कोई आतंकी फंडिंग का तो मामला नहीं है. इन सभी बिंदुओं पर पुलिस गहनता से जांच कर रही है.