फंटूस के एकतरफा प्यार को ठुकराने पर हुई थी अनामिका की हत्या, दिनदहाड़े मारी थी गोली, 4 गिरफ्तार
राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के मणिचक मोड़ के पास दो दिनों पहले कोचिंग जा रही छात्रा अनामिका की हुई हत्या का बुधवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। हत्याकांड में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से 17 हजार नकद रुपये, एक कट्टा, कारतूस, खोखा, दो बाइक और दो मोबाइल बरामद किया है। सिटी एसपी पूर्वी ने बताया कि धनरुआ थाना इलाके के थुबापर गांव के रहने वाले निवास कुमार उर्फ फंटूस यादव एक वर्ष से अनामिका से एकतरफा प्यार का इजहार कर रहा था, लेकिन छात्रा ने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दी थी।
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले छात्रा ने कोचिंग के गेट पर फंटूस को डांटने के साथ ही ढेला फेंककर मार दिया था। वह मामूली रूप से जख्मी हो गया था। बदला लेने के लिये आरोपित ने अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर छात्रा की गोली मार हत्या कर दी। एसपी ने बताया कि इस मामले में छात्रा की मां ने फंटूस को नामजद और चार अन्य अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया था।
हत्याकांड में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिये एक टीम गठित की गई थी। पुलिस ने धनरुआ में छापेमारी कर हत्या में शामिल फंटूस के अलावा उसके भाई मुकेश कुमार, पथरहट गांव निवासी प्रिंस कुमार और देवदाहा मठिया गांव निवासी रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में फंटूस ने बताया कि हथियार उसे प्रिंस ने उपलब्ध कराया था। वह हथियार का सप्लायर भी है और इस पर पहले से भी केस दर्ज है।
आरोपितों को फांसी देने की मांग
अनामिका हत्याकांड में आरोपितों को स्पीडी ट्रायल कर फांसी देने की मांग हो रही है। पूर्व सांसद डॉ. अरुण कुमार, राजद विधायक रेखा देवी, जदयू प्रदेश महासचिव नूतन पासवान, भैसवां मुखिया साधू पासवान ने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की। वहीं, लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार ने आरोप लगाया कि राज्य का हर नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है।