बिहार के 5 जिलों के DM समेत 8 IAS अफसरों का प्रमोशन, समस्तीपुर निवासी सुहर्ष भगत भी हैं इस लिस्ट में शामिल, यहां पढ़े पूरी खबर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- बिहार के पांच जिलों के डीएम समेत 8 आईएएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है। इन सभी को 1 जनवरी 2024 के प्रभाव से प्रमोशन दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। सारण, सीतामढ़ी, भभुआ, शेखपुरा और किशनगंज के जिलाधिकारियों को अपर सचिव लेवल में प्रोनत्ति दी गई है। वहीं समस्तीपुर के रहने वाले आइएएस अधिकारी सुहर्ष भगत भी इस लिस्ट में शामिल हैं। वह अभी राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक हैं। उनके पिता डॉ. फुलेंद्र भगत शहर के बहादुरपुर में ही क्लिनिक चलाते हैं। वह पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के दामाद व आइपीएस लिपी सिंह के पति भी हैं।