समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: दारोगा परीक्षा के अगले दिन ही पकड़ा गया सॉल्वर गैंग, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस वाली सेटिंग देख चकराई पुलिस

बिहार में रविवार को दारोगा भर्ती की लिखित परीक्षा थी. परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र लिक होने के कारण पूरी व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल खड़ा हो गए थे. लेकिन, पुलिस ने परीक्षा के अगले ही दिन सॉल्वर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. एसआईटी टीम को यह कामयाबी मिली है. 17 दिसंबर को दारोगा भर्ती आयोजित किया गया था. इस परीक्षा में सॉल्वर गैंग के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से परीक्षार्थियों को पैसा लेकर प्रशन -उत्तर उपलब्ध कराने का काम किया था.

एसआईटी टीम के सदस्यों ने इस बात का रहस्योघाटन किया है. पुलिस ने सॉल्वर गैंग के पास से पांच वॉकी-टॉकी, आठ चार्जर, ब्लूटूथ डिवाइस तीन, रिसीवर डिवाइस सात, रिसीवर डिवाइस में लगने वाला छोटा बैट्री तेरह, पांच मोबाइल, 17 हजार 500 रूपया नकद, एटीएम डेबिट कार्ड छह, जियो/एयरटेल सीम नौ, दारोगा परीक्षा का प्रश्न-उत्तर लिखा कागज, ओएमआर शीट/किताब दो एवं एक लग्जरी कार को जब्त किया है.

IMG 20231027 WA0021

क्या कहते हैं एसपी

पूरे मामले की जानकारी देते हुए लकीसराय के एसपी पंकज कुमार ने बताया कि दारोगा भर्ती परीक्षा के दौरान सॉल्वर गैंग के सदस्य लखीसराय में काफी सक्रिय थे. इसके लिए एएसपी रौशन के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया. एसआईटी की टीम ने नगर थाना क्षेत्र के विद्यापीठ चौक स्थित रूकमणि होटल में छापेमारी कर तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए धीरज कुमार एवं श्रवण कुमार लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के चंदनपुरा गांव का रहने वाला है.

IMG 20231130 WA0066IMG 20230604 105636 460

जबकि मिथुन कुमार मुंगेर जिले के संग्रामपुर का रहने वाला है. बताते चलें कि सिपाही भर्ती परीक्षा में भी इनकी संलिप्तता सामने आई थी. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है और सॉल्वर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी में जुटी है.

IMG 20231110 WA0063 01IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230728 WA0094 01IMG 20230701 WA0080IMG 20231207 WA0065 01IMG 20231101 WA0035 01IMG 20230818 WA0018 02