समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

CBSE ने रद्द की 43 स्कूलों की मान्यता, इनमें कहीं आपके बच्चे का स्कूल भी तो नहीं! देखें पूरी लिस्ट

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 43 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है. ये सभी स्कूल बोर्ड के पटना जोन के अंतर्गत आते हैं. इनमें बिहार और झारखंड राज्य के स्कूल शामिल हैं. बोर्ड ने इन सभी स्कूलों की सूची आपनी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है. इसे लेकर छात्रों और अभिभावकों को भी आगाह किया गया है.

क्यों रद्द हुई मान्यताबोर्ड का कहना है कि ये सभी स्कूल छात्रों से बड़ी रकम वसूल रहे थे, लेकिन पढ़ाई और व्यवस्था के नाम पर कोई छात्रों को कोई सुविधा नहीं दे रहे थे. बोर्ड ने जांच के माध्यम से ऐसी स्कूलों को चिन्हिंत किया और अब बड़ी कार्रवाई करते हुए लापरवाही बरतने वाले ऐसे सभी स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है.

IMG 20231027 WA0021

इन स्कूलों कर रद्द हुई मान्यता

20231226 07110620231226 071110

IMG 20231130 WA0066IMG 20230604 105636 460

20231226 071116 20231226 071121 Screenshot 2023 1226 071549

IMG 20231110 WA0063 01

परीक्षा देने का मिलेगा मौका

हांलाकि सीबीएसई ने इस बात का भी ध्यान रखा है कि फैसले से इन स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों का भविष्य खराब न हो, इसलिए बोर्ड ने य़हां के छात्रों को आखिरी बार पेपर देने का मौका दिया है. बता दें कि इन स्कूलों में 7000 से भी ज्यादा छात्रों ने बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था.

IMG 20230728 WA0094 01

पूरी करनी पड़ती हैं शर्तें

गौरतलब है कि स्कूलों को सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त करने के लिए बोर्ड की ओर से तय किए गए कुछ मानदंडो को फॉलो करना अनिवार्य होता है. इन्हें सीबीएसई एफिलिएशन बाई लॉज कहा जाता है. इन लॉज में स्कूल के इन्फ्रास्ट्रक्चर से लेकर, लैब, लाइब्रेरी, क्लास की साइज, पढ़ाई की क्वालिटी, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टीविटीज की व्यवस्था समेत अन्य चीजों को लेकर नियम निर्धारित हैं. जो भी स्कूल इन शर्तों को पूरा नहीं करते हैं, उनकी मान्यता रद्द कर दी जाती है. आप लॉज से जुड़ी पूरी जानकारी सीबीएसई के वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.

IMG 20230701 WA0080IMG 20230324 WA0187 01IMG 20231207 WA0065 01IMG 20231101 WA0035 01IMG 20230818 WA0018 02