मोहिउद्दीननगर में गृह रक्षक के सेवा निवृत होने पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- मोहिउद्दीननगर थाना में एएलटीएफ में कार्यरत गृह रक्षक गणेश राय, जगदीश प्रसाद राय, कृष्णदेव राय, विधानंद ठाकुर सेवा निवृत हो गए। इस मौके पर एएलटीएफ प्रभारी पंकज सिंह द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सेवानिवृत हुए गृह रक्षक को अंग वस्त्र और फूल माला से सम्मानित किया गया।
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए एसआई नरेश यादव ने कहा की सभी गृह रक्षक के सिपाही थाना के पदाधिकारी से कंधे से कंधा मिलाकर आम जनता के लिए काम किया है। जो हमेशा याद रखने वाला बात रहेगा। इस मौके पर एसआई कुलदीप यादव, एएसआई संजय तिवारी, एएसआई सुमंत कुमार, एसआई संजीव झा, एएसआई अंबिका सिंह, एसआई संजय कुशवाहा, एएसआई दिनेश कुमार सिंह, गृह रक्षक संतोष कुमार सिंह, सिपाही रवि कुमार, चौकीदार सुरेश पटेल, शंभू महतो, पप्पू कुमार उपस्थित थे।