समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

केके पाठक पर IMA के पूर्व अध्यक्ष को गाली देने का आरोप, डॉक्टर अजय कुमार ने इंटरव्यू में मानसिक बीमार बताया था

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक पर आईएमए के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार को गाली देने का आरोप लगा है। इस संबंध में डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि वो 8 दिसंबर को एक इंटरव्यू दे रहे थे। इंटरव्यू के दौरान केके पाठक को लेकर एक सवाल पूछा गया। सवाल का जवाब देते हुए डॉक्टर अजय कुमार ने सिमटम के आधार पर मानसिक बीमारियों का नाम बताया था, लेकिन इसी को लेकर 25 दिसंबर को केके पाठक ने फोन कर गाली देना शुरू कर दिया। डॉक्टर अजय ने बताया कि जिस वक्त केके पाठक का फोन आया, वह केरल में छुट्टी मनाने के लिए गए हुए थे।

डॉक्टर अजय कुमार ने कहा है कि सुबह फोन आया और नाम पूछते गाली देना शुरू कर दिए। डॉक्टर अजय ने सवालिया लहजे में कहा कि 8 दिसंबर का मामला उन्हें 25 दिसंबर को क्यों याद आया? यदि कोई आपत्ति थी तो उन्हें लीगल नोटिस भेजना चाहिए था। फोन करके गाली देना सरासर गलत है। इससे हमारी प्रतिष्ठा पर चोट पहुंची है।

IMG 20231027 WA0021

डॉक्टर अजय कुमार ने आगे बताया कि वह केके पाठक के खिलाफ बिहार सरकार के मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार दीपक कुमार दोनों को पत्र लिखेंगे। इसके अलावा थाने में FIR भी दर्ज कराएंगे। सरकार की तरफ से दो सप्ताह के भीतर केके पाठक के ऊपर कारवाई का कोई निर्देश नहीं आता है तो आगे वह और कठोर कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायालय का रुख करेंगे।

IMG 20231130 WA0066IMG 20230604 105636 460

आईएमए के पूर्व अध्यक्ष ने बताया है कि केके पाठक को यदि उनकी बातों से बुरा लगा था तो लीगल नोटिस भेजते, मैं उसका जवाब देता। इस प्रकार फोन कर सीधे गाली गलौज पर उतर जाना गलत है। साथ में परिवार की कई सदस्य थे और जब केके पाठक ने गाली देना शुरू किया तो वह जल्दी से फोन काट दिए ताकि आसपास का कोई सुने नहीं।

IMG 20230728 WA0094 01IMG 20230701 WA0080IMG 20230324 WA0187 01IMG 20231110 WA0063 01IMG 20231207 WA0065 01IMG 20231101 WA0035 01IMG 20230818 WA0018 02