देश की पहली महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जयंती समस्तीपुर में धूमधाम से मनायी गयी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- देश की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती बुधवार को धूमधाम से मनायी गयी। जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित समारोहों में लोगों ने महिला शिक्षा के लिए किये गये उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। पटोरी के धमौन में एआईएसएफ द्वारा इंटर स्कूल धमौन में आयोजित कार्यक्रम में जेएनयू के पूर्व प्राध्यापक प्रो सुबोध नारायण मालाकार ने कहा कि भारत की पहली महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले ने अपना संपूर्ण जीवन महिला शिक्षा के नाम समर्पित कर दिया था।
शिक्षा के स्तर पर भारत में महिलाओं का जिस कदर विकास हुआ उसकी नींव भी उन्होंने ही रखी। एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में एआईएसएफ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रवींद्र नाथ राय ने कहा कि सावित्री बाई फुले ने रुढ़िवादी व मनुवादी समाज के साथ बड़ा संघर्ष किया।
कार्यक्रम को बीईओ श्रीकांत सिंह, एचएम सुधीर कुमार, एआईएसएफ नेता सुशील उमाराज, सीपीएम नेता मनोज प्रसाद सुनील, मुखिया कविता कुमारी, पारसनाथ राय, अधिवक्ता सदानंद राय, बैद्यनाथ पंडित प्रभाकर, इंद्रदेव प्रसाद राय, उमाशंकर ठाकुर, अनिल राय, शंभू ठाकुर आदि ने विचार रखे। इधर, एएनडी कॉलेज के कल्याण छात्रावास में आयोजित सावित्रीबाई फुले की जयंती पर पूर्व जिला पार्षद संजय राम ने कहा कि हमें संकल्प लेना चाहिए कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को भी शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना है।