‘डायमण्ड क्लब’ ने ‘पहचान एकेडमी मुंगेर’ के टीम को 3-0 से किया पराजय
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दिवंगत कम्युनिस्ट नेता सुरेन्द्र प्रसाद यादव के 12वीं स्मृति में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन शनिवार को पहचान फुटवाॅल एकेडमी मुंगेर एवं डायमण्ड क्लब दलसिंहसराय के बीच मुकाबला खेला गया। मैच शुरू होने से पहले राजद नेता राजदीपक एवं चंदन प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुरुआत किया।
मैच में रेफरी के भूमिका में मुन्ना मुस्ताक, गोविंद कुमार में एवं संदीप कुमार थे। खेल के शुरुआत में गोल डायमण्ड क्लब दलसिंहसराय ने पहचान फुटवाॅल एकेडमी पर पहला गोल 9 नम्बर की जर्सी में गंगा द्वारा की गई एवं दूसरा गोल 10 नम्बर की जर्सी में दूसरा गोल की गई। मैच के इस मुकाबले में डायमण्ड क्लब ने पहचान एकेडमी को 3-0 से पराजित किया।
मैच में एडवा राज्य नेत्री नीलम देवी, अरविंद केजरीवाल, कुन्दनं पासवान, अर्जुन राय, जमील अख्तर, रविशंकर कुमार, गोविंद यादव, विशाल कश्यप, कैलाश राय, नवनीत कुमार, लालू कुमार, अरविंद राय, रविशंकर कुमार, इस्लाम, दयानन्द रजक, रामसेवक राय, अखिलेश राय, अरविंद साह, नवल कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।