समस्तीपुर में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता ने घर-घर अक्षत बांट अयोध्या चलने का दिया निमंत्रण
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर समस्तीपुर को भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण बालक के नेतृत्व में घर-घर अक्षत और निमंत्रण पत्र पहुंचाया गया। प्रदेश प्रवक्ता के द्वारा इस दौरान 22 जनवरी को अपने-अपने घर दीवाली मनाने की अपील लोगों से की और रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या चलने का निमंत्रण दिया।
वहीं मंदिर एवं धार्मिक स्थलों पर धार्मिक कार्यक्रम के साथ-साथ अयोध्या में आयोजित समारोह का सीधा प्रसारण देखने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा की तिथि के बाद नगरवासियों को श्रीराम जी के दर्शन के लिये भी ले जाया जायेगा जिसकी तैयारी भारतीय जनता पार्टी की ओर से की जा रही है।
मौके पर भाजपा नेता श्याम पासवान, संघ से निर्दोष जायसवाल, भाजपा नेता विकास सर्राफ, पंकज साह, जय किशोर चौधरी, गोविंद झा, प्रमोद कुमार, कृष्णा ठाकुर, सुनील यादव, आदित्य यादव समेत अन्य मौजूद रहे।