समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

हाजीपुर-बछवारा और अमदाबाद-मनिहारी NH होगा दो लेन, गया-बिहारशरीफ सड़क पर बनेगा फोरलेन ROB

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

राज्य में तीन एनएच पर निर्माण इस साल शुरू होगा. इसमें हाजीपुर-बछवारा एनएच-122बी, अमदाबाद-मनिहारी एनएच-131ए और गया-बिहारशरीफ एनएच-120 पर एक आरओबी शामिल हैं. इन सभी के निर्माण की प्रक्रिया केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने शुरू कर दी है. इन सभी परियोजनाओं संबंधित इलाकों में आवागमन बेहतर करने के लिए परियोजनाओं का निर्माण शुरू करने की मांग पिछले कुछ साल से की जा रही थी.

करीब 624 करोड़ की अनुमानित लागत

सूत्रों के अनुसार हाजीपुर-बछवारा एनएच-122बी का दो लेन पेव्ड सोल्डर के साथ करीब 624 करोड़ की अनुमानित लागत से करीब 30 किमी लंबाई में निर्माण होगा. यह सड़क महनार और मोहिउद्दीननगर से होकर गुजरती है. फिलहाल इस सड़क की चौड़ाई कम है और इसके आसपास घनी आबादी वाला बड़ा इलाका है.

IMG 20240101 WA0037 01

IMG 20230604 105636 460

समस्तीपुर, दरभंगा और बरौनी जानेवाले को होगा फायदा

इस सड़क से होकर समस्तीपुर, दरभंगा और बरौनी की तरफ जाने वाले वाहनों की संख्या अधिक होने से इसकी व्यस्तता अधिक है. इस कारण इसमें अक्सर जाम लग जाता है. इससे निजात दिलाने के लिए इस सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की लंबे समय से मांग की जाती रही है. मंत्रालय ने इस सड़क के निर्माण एजेंसी के चयन के लिए टेंडर जारी कर दिया है. एजेंसी चयन का काम मार्च तक पूरा होने की संभावना है.

IMG 20230728 WA0094 01

अमदाबाद-मनिहारी एनएच-131ए

इसके साथ ही बिहार से पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली अमदाबाद-मनिहारी एनएच-131ए का दो लेन पेव्ड सोल्डर के साथ करीब 626 करोड़ की अनुमानित लागत से करीब 24 किमी लंबाई में निर्माण होगा. इस सड़क पर वाहनों के आवागमन की संख्या अधिक होने के कारण इस सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की मांग पिछले कुछ सालों से हो रही थी. इस सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की सहमति केंद्रीय मंत्रालय से मिल चुकी थी. अब मंत्रालय ने सड़क का निर्माण करने के लिए एजेंसी चयन के लिए टेंडर जारी कर दिया है. एजेंसी चयन का काम मार्च तक पूरा होने की संभावना है.

IMG 20230324 WA0187 01

गया-बिहारशरीफ एनएच-120 पर फोरलेन आरओबी बनेगा

गया-बिहारशरीफ एनएच-120 पर फोरलेन आरओबी बनेगा. इस सड़क की चौड़ाई भी बढ़ाई जा रही है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने आरओबी बनाने की सहमति दे दी है और इसका डीपीआर बनाने वाली कंसल्टें सी के चयन के लिए टेंडर जारी किया है. इस आरओबी का निर्माण इसी साल शुरू होने की संभावना है. इस आरओबी के बनने से गया-बिहारशरीफ एनएच पर जाम से मुक्ति मिलेगी. साथ ही आवागमन आसान होगा.

IMG 20230701 WA0080

IMG 20231207 WA0065 01

IMG 20231110 WA0063 01

IMG 20240103 WA0099 01

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150