समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड स्थित एक दवा दुकान में मिली गड़बड़ी, संचालक से जवाब-तलब
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- जिला औषधि विभाग ने ताजपुर रोड स्थित राजधानी ड्रग्स एजेंसी दवा दुकान के निरीक्षण में कई प्रकार की अनियिमतता पकड़ी। इसके बाद दुकान संचालक से जवाब तलब किया। सहायक औषधि नियंत्रक निलीमा कुमारी ने बताया कि राजधानी ड्रग एजेंसी की जांच की जाएगी। इस दौरान क्रय बीजक क्रमांकित एवं विक्रय अभिलेख संधारित नहीं पाया गया। जिसके कारण संचालक से जवाब तलब किया गया है। जवाब तलब के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।