उपमुखिया के विरुद्ध लाया जाने वाला था अविश्वास प्रस्ताव, उससे पहले वर्चस्व दिखाने के लिए गांव में गाड़ी से घूम-घूमकर कर रहा था हवाई फायरिंग, गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा :- समस्तीपुर पुलिस ने लोगों में दहशत फैलाने को लेकर फायरिंग करने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक वार्ड सदस्य और उसके सहयोगी को दो देशी कट्टा, दो कारतूस और 8625 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। मामला हसनपुर थाना क्षेत्र के सिही गांव की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अहिलवार पंचायत के वार्ड सदस्य विजय यादव और रणवीर कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से दो देसी कट्टा, दो कारतूस, एक बोलेरो गाड़ी और 8625 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस संबंध में रोसड़ा एसडीपीओ शिवम कुमार का बताना है कि 10 जनवरी की शाम हसनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि बोलेरो सवार व्यक्ति के द्वारा लोगों में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की जा रही है।
इस सूचना पर पुलिस में त्वरित कार्यवाही करते हुए बंगराहा गांव के पास उसे गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उनके पास से दो लोडेड कट्टा और गाड़ी से अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। पुलिस का बताना है कि जांच के क्रम में यह बात सामने आई की विजय यादव अहिलवार पंचायत का वार्ड सदस्य है। अहिलवार पंचायत के उप मुखिया के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के लिए 11 जनवरी को बैठक निर्धारित थी। इस परिपेक्ष में दहशत फैला कर प्रक्रिया को अपने पक्ष में प्रभावित करने के लिए उसके द्वारा फायरिंग की गई थी।
वीडियो :
उपमुखिया के विरुद्ध लाया जाने वाला था अविश्वास प्रस्ताव, उससे पहले गांव में गाड़ी से घूम-घूमकर कर रहा था हवाई फायरिंग, समस्तीपुर पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा…#Samastipur #Rosera #Hashanpur #ShivamKumar #DSP #SDPO #SamastipurPolice #BiharPolice #PressConference @Samastipur_Pol pic.twitter.com/mmUYvAxw2W
— Samastipur Town (@samastipurtown) January 11, 2024