‘INDIA’ गठबंधन के संयोजक नहीं बनेंगे बिहार के सीएम नीतीश कुमार, ठुकराया प्रस्ताव
इंडिया गठबंधन की शनिवार को वर्चुअल बैठक हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्चुअल बैठक के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने का प्रस्ताव पेश किया। नीतीश कुमार ने संयोजक बनने से इनकार कर दिया। नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें किसी भी पद की कोई लालसा नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि चेयरमैन का पद कांग्रेस को ही लेना चाहिए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज की वर्चुअल बैठक में भी सीट शेयरिंग को लेकर कोई चर्चा नहीं है। बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता संजय झा ने मीडिया को यह जानकारी दी। संजय झा ने यह भी बताया कि जदयू अपने फोरम पर इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर चर्चा करेगी। वहीं आज की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को इंडिया गठबंधन का चेयरपर्सन बनाया गया है।
बता दें कि आज की बैठक में आरजेडी के मुखिया लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव, एनसीपी चीफ शरद पवार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई और नेता भी शामिल हुए। इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके नाम का प्रस्ताव प्रधानमंत्री पद के लिए रखा था। आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके प्रस्ताव का समर्थन किया था। गौरतलब है कि आज की बैठक में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव शामिल नहीं हुए।
कांग्रेस और AAP में भी हुई थी बैठक
इससे पहले सीट बंटवारे को लेकर शुक्रवार शाम कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच बैठक हुई थी। सूत्रों के मुताबिक मुकुल वासनिक के घर पर यह बैठक करीब दो घंटे तक चली और दोनों दलों के नेताओं ने इस मुलाकात को सकारात्मक कदम बताया।