समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: 2 किलो सोना, 50 किलो चांदी, 8 लाख कैश ले गए चोर, मोतिहारी में 1.22 करोड़ की चोरी से हड़कंप

बिहार के मोतिहारी शहर में बलुआ चौक स्थित राज ज्वेलर्स का शटर काटकर चोरों ने भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने दुकान के दो सेफ को काटकर उसमें रखे सोने व चांदी के जेवरात की चोरी कर ली। मालिक अभिषेक रंजन ने आवेदन में 1.22 करोड़ के गहने व नकद की चोरी की बात कही है। राज ज्वेलर्स के मालिक आजाद नगर मोहल्ला निवासी अभिषेक रंजन के बयान पर एफआईआर दर्ज हुई है। इसमे लगभग दो किलो सोना, 50 किलो चांदी, आठ लाख नकदी की चोरी की बात कही गई है।

नगर थाना क्षेत्र के बलुआ चौक स्थित आभूषण दुकान राज ज्वेलर्स से 1.22 करोड़ की चोरी की सूचना पर नगर पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान शुरु कर दिया है। डॉग स्कॉवायड, एफएसएल से जांच कराई गई है। एएसपी राज ने बताया कि पटना से फिंगर प्रिंट जांच के लिए भी टीम बुलाई गई है। वहीं सीसीटीवी फुटेज से चोरों को चिंहित किया जा रहा है। इसमे दो व्यक्ति चोरी के लिए जाते दिखे हैं। शनिवार की देर रात रघुनाथपुर रोड़ की तरफ से चोर मार्केट में घुसे। इसके बाद प्रथम तल्ले पर स्थित राज ज्वेलर्स दुकान का शट्टर तोड़कर अंदर प्रवेश किए। दुकान के शो केस में रखा गहना सहित दो लॉकर तोड़कर भारी आभूषण की चोरी कर लिए।

IMG 20231027 WA0021

जिले के सुगौली, नगर थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार चौक व बलुआ चौक के समीप हुए आभूषण दुकान में एक ही गिरोह के चोरों द्वारा घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है। एएसपी ने बताया कि गिरोह में 25-30 चोर शामिल हैं, जो रेकी के बाद चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस को मिली सीसीटीवी फुटेज में एक हीं गिरोह के बदमाशों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने का साक्ष्य मिला है। उन्होंने बताया कि दुकान में चोरी के पूर्व चोरों ने बांस के सहारे सबसे पहले एक सीसीटीवी को दूसरे दिशा में मोड़ दिया था। इसके बाद चोरों ने अलग-अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी को प्लास्टिक से ढक दिया था। पुलिस को मिली फुटेज में जिस कपड़े में चोरों ने हाफिज ज्यारत ज्वेलर्स से चोरी की थी। उसी कपड़े को पहनकर शहर के बलुआ के राज ज्वेलर्स से भी चोरी की गई है।

IMG 20240101 WA0037 01IMG 20230604 105636 460

रात में हो रही पुलिस गश्ती पर उठ रहा सवाल एक के बाद एक आभूषण दुकान में चोरी की वारदात होने के बाद पुलिस गश्ती पर सवाल उठने लगा है। पुलिस की सक्रियता अगर होती तो इतनी बड़ी चोरी की वारदात को नाकाम किया जा सकता था। शनिवार की शाम ही एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने शहर के सभी बैंक अधिकारियों व आभूषण दुकानदारों के साथ बैठक की थी। इस दौरान सदर अनुमंडल के थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया था। वहीं रात में काफी देर तक एएसपी ने भी गश्ती टीम का जायजा लिया था।

IMG 20230701 WA0080

चोरी की घटना का एसआईटी करेगी जांचएसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि सुगौली व नगर थाना क्षेत्र के मीना बाजार में हुई चोरी की वारदात के खुलासा के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। उक्त एसआईटी हीं बलुआ में आभूषण दुकान में हुई चोरी की वारदात की जांच कर रही है। चोरी में शामिल बदमाशों का कुछ सुराग मिला है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही चोरी की घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार किया जायेगा।

IMG 20230728 WA0094 01IMG 20230324 WA0187 01IMG 20240103 WA0099 01IMG 20231110 WA0063 01IMG 20240111 WA0056 01IMG 20230818 WA0018 02