समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

टेंडर के खेल में फंसे हाजीपुर पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य सामग्री प्रबंधक, CBI ने किया गिरफ्तार; लाखों रुपये कैश बरामद

दिल्ली से आई सीबीआइ की एक टीम ने मंगलवार को रेलवे का टेंडर मैनेज करने से जुड़े मामले में पूर्व मध्य रेलवे के जोनल कार्यालय हाजीपुर (वैशाली) के साथ ही पटना व कुछ अन्य स्थानों पर छापा मारा है।

मुख्य सामग्री प्रबंधक सुनील कुमार गांधी गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान रेलवे के भंडार विभाग के मुख्य सामग्री प्रबंधक सुनील कुमार गांधी को गिरफ्तार करने की सूचना है, जबकि पटना में उन्हीं के आवास पर हुई छापेमारी में सीबीआइ ने लगभग दो लाख रुपये और कुछ अहम दस्तावेज बरामद किए हैं।

IMG 20231027 WA0021

मंगलवार देर रात तक सीबीआइ की ओर कार्रवाई के संबंध में पुष्टि नहीं की गई है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने फोन पर हुई बातचीत के दौरान कहा कि छापेमारी की सूचना मिली है, लेकिन यह किस प्रकरण में है, इस बारे में उन्होंने अनभिज्ञता जताई।

IMG 20240101 WA0037 01IMG 20230604 105636 460

टेंडर मैनेज करने का खेल चल रहा था

सूत्रों के अनुसार, सीबीआइ को शिकायत मिली थी कि पूर्व मध्य रेलवे के जोनल कार्यालय में पदस्थापित भंडार विभाग के मुख्य सामग्री प्रबंधक सुनील कुमार गांधी कुछ अन्य लोगों के सहयोग से टेंडर मैनेज करने का खेल कर रहे हैं।

IMG 20230701 WA0080

इसके बाद सीबीआइ की टीम सीधे जोनल आफिस के पुराने भवन में बने भंडार गृह की ओर पहुंची और वहां रखे सभी कागजात को जब्त करते हुए सुनील को हिरासत में ले लिया। इनसे जांच टीम ने लंबी पूछताछ की। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

उनसे जुड़े मामले में सीबीआइ ने मुजफ्फरपुर व पटना स्थित उनके आवास में भी देर रात छापेमारी की। पटना से दो लाख रुपये व कुछ अहम दस्तावेज बरामद होने की सूचना है।

IMG 20230728 WA0094 01

सीबीआइ टीम ने हाजीपुर में कार्यालय के दूसरे कर्मियों को भी काफी देर बिठाकर रखा। बताया जाता है कि रेलवे की ओर से सामानों की खरीद-बिक्री और भंडार में बड़े पैमाने पर गबन की जानकारी मिलने के बाद सीबीआइ ने छापेमारी की।

IMG 20230324 WA0187 01IMG 20240111 WA0056 01IMG 20240103 WA0099 01IMG 20231110 WA0063 01IMG 20230818 WA0018 02