समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ पर टैंकर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, एक की मौत और दूसरा गंभीर स्थिति में रेफर…

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ पर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भुट्टा चौक के समीप शुक्रवार की शाम एक टैंकर ने बाइक सवार दो युवकों कोरौद दिया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक की पहचान कल्याणपुर भुट्टा चौक के रहने वाले रामसागर दास के 35 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार दास रूप में की गई है। जबकि जख्मी इसी गांव के बिटल दास का 30 वर्षीय बेटा हरिदास बताया गया है।

गंभीर रूप से जख्मी हरिदास को गंभीर स्थिति में डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। उधर घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना के बाद टैंकर चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया, जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है। उधर घटना के विरोध में लोगों ने घटनास्थल पर सड़क जामकर यातायात बाधित कर दिया। हालांकि बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधि व पुलिस के द्वारा समझाने पर अवागमन को शुरू कराया गया।

IMG 20240101 WA0037 01

IMG 20230604 105636 460

घटना के संबंध में मृतक जितेंद्र कुमार के पिता राम सागर दास ने बताया कि उनका बेटा गांव के ही हरिदास के साथ बाइक पर सवार होकर चौक के एक चाय दुकान से निकला था। इसी दौरान समस्तीपुर की ओर से आ रही टैंकर ने ठोकर मार दी। हल्ला होने पर जुटे आसपास के लोगों ने दोनों को उठाकर सदर अस्पताल लाया। जहां डॉक्टर ने जितेंद्र को मृत्य घोषित कर दिया। जबकि हरिदास की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

IMG 20230728 WA0094 01

IMG 20230324 WA0187 01

IMG 20230701 WA0080

IMG 20240115 WA0021 01

IMG 20231110 WA0063 01

IMG 20240103 WA0099 01

IMG 20240111 WA0056 01

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150