बिहार: मैं दाऊद गैंग का आतंकी हूं, मेरा नाम… यह कहते हुए राम मंदिर उड़ाने की दी धमकी, पुलिस ने किया अरेस्ट
अयोध्या स्थित राम मंदिर को प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बिहार के अररिया जिले में इंतखाब आलम नाम के एक शख्स ने पुलिस को फोन कर राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पलासी थाना इलाके के बलुआ कालियागंज में रहने वाले मो. इंतखाब ने खुद को दाउद इब्राहिम गैंग का आतंकी छोटा शकील बताकर फोन किया था।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी अशोक कुमार सिंह खुद गिरफ्तार युवक से सघन पूछताछ की। पुलिस ने धमकी देने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल को जब्त कर लिया है। एसपी ने बताया कि शुक्रवार की शाम एक व्यक्ति जो अपना नाम छोटा शकील बता रहा था और अपने आप को दाऊद इब्राहिम गैंग का आतंकी बता रहा था। वह इआरआरएस डायल 112 पर कई बार कॉल कर अयोध्या में राम मंदिर को 22 जनवरी 2024 को बम से उड़ने की धमकी दे रहा था। इसी दिन राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है।
एसपी ने बताया कि पुलिस ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कॉल डिटेल्स को तकनीकी शाखा को दिया गया। तकनीकी शाखा में जांच के बाद पता चला कि धमकी देने वाला व्यक्ति का मोबाइल नंबर मो इब्राहिम के नाम से पंजीकृत है। इसके बाद पलासी थाना पुलिस ने छापेमारी कर धमकी देने वाले युवक को मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।
राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति का वास्तविक नाम मो इंतखाब पिता मो इब्राहिम उम्र 21 वर्ष बलुआ कलियागंज का रहने वाला है। एसपी ने बताया कि मो इंतखाब का पूर्व से आपराधिक इतिहास नहीं है। बावजूद पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है कि आखिर किस परिस्थिति में युवक ने पुलिस को फोन कर राम मंदिर उड़ने की धमकी दी।