हार कंप-कंपाने वाली ठंड से समस्तीपुर वासियों का हाल बेहाल, अगले दो-तीन दिन तक जारी रहेगी ‘कोल्ड-डे’ की स्थिति
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में कड़ाके की ठंड के साथ कनकनी लगातार जारी है। सोमवार की सुबह भी कोहरे के आगोश में पूरा शहर है। करीब 10 दिनों बाद शनिवार को निकली हल्की धूप से लोग राहत महसूस कर रहे थे। लेकिन अगले ही दिन तापमान में गिरावट के साथ हार-कंपाने वाली ठंड जारी है। मजबूरन लोग अलाव व बिजली के उपकरणों से चिपके रहे। रविवार को दिन का तापमान 12.8 डिग्री रहा। जो सामान्य से 9.2 डिग्री सेल्सियस कम है। न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री रिकार्ड किया गया।
इस दौरान सुबह से ही ठंड के कहर के साथ करीब 9 किमी. की गति से चल रही पछुआ हवा कनकनी को लगातार बढ़ाती रही। यह सिलसिला लगातार जारी रहा। शाम ढ़लते-ढ़लते ठंड लगातार बढ़ती गई। मौसम विभाग के अनुसार कोल्ड डे की स्थिति आगे भी बरकरार रहेगी। डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ.ए.सत्तार ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों तक कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी। इस दौरान धूप की लुका-छिपी जारी रहेगी। सर्द तेज पछुआ हवा से ठंड व कनकनी लोगों को काफी परेशान करेगी।