समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी पर हकीमाबाद में एक और पुल का निर्माण जारी, DM ने लिया जायजा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा समस्तीपुर प्रखंड के हकीमाबाद पंचायत में बूढ़ी गंडक नदी पर बनने वाले पूल का स्थल निरीक्षण किया गया। इसमें निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। बरसात के दिनों में बूढ़ी गंडक नदी जल स्तर बढ़ जाने को ध्यान में रखते हुए, बीच नदी में बनने वाले पिलर के निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर पहले करते हुए दोनो तरफ के पिलर का कार्य भी तीव्र गति से कराने का निर्देश उपस्थित सहायक अभियंता, बिहार राज्य पूल निर्माण निगम लिमिटेड दरभंगा को दिया गया।
बूढ़ी गंडक नदी पर समस्तीपुर शहर के हकीमाबाद राजघाट (जितवारपुर) से नागरबस्ती तक उच्चस्तरीय पुल निर्माण का कार्य प्रगति पर, DM ने किया निरीक्षण…#Samastipur @DM_Samastipur pic.twitter.com/XI0ruBkLcS
— Samastipur Town (@samastipurtown) January 27, 2024
पूछे जाने पर सहायक अभियंता के द्वारा बताया गया की इस योजना का कार्य अक्टूबर 2025 तक पूर्ण किया जाना है परंतु इसे समय सीमा के पूर्व ही इसे तेजी से कराते हुए इस योजना को पूर्ण किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर, अंचल अधिकारी समस्तीपुर, सहायक अभियंता बिहार राज्य पूल निर्माण निगम लिमिटेड, कार्य प्रमंडल दरभंगा, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल समस्तीपुर एव सहायक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग समस्तीपुर उपस्थित थे।