समस्तीपुर सदर DSP की रिपोर्ट पर SP ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष को हटाने की अनुशंसा की, DIG ने भेज दिया दूसरा जिला
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह पर बड़ी कार्रवाई की गई है। उन्हें मुफस्सिल थाना अध्यक्ष के पद से हटाते हुए अन्यत्र दूसरा जिला भेज दिया गया है। बताया गया है कि उनको मधुबनी जिला भेजा गया है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष पर की गई कार्रवाई से चर्चा का बाजार गर्म है। जानकारी के अनुसार सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय पांडे की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने उनको समस्तीपुर से हटाने के लिए डीआईजी को अनुशंसा की थी। इसके बाद डीआईजी बाबूराम ने इंस्पेक्टर सुरेंद्र प्रसाद सिंह को समस्तीपुर जिला से मधुबनी जिला भेज दिया है।
सदर डीएसपी की रिपोर्ट के अनुसार इंस्पेक्टर सुरेंद्र प्रसाद सिंह मुफस्सिल थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापन की अवधि में घटित अपराधिक घटनाओं का सफल उद्वेदन एवं गिरफ्तारी संतोषजनक नहीं कर पाए। वहीं घटित घटनाओं की सूचना उनके द्वारा वरीय पदाधिकारी को समय पर नहीं दी गई, अगर दी भी गई तो काफी विलंब से दी गई।
सदर डीएसपी ने रिपोर्ट में लिखा है की मुफस्सिल थाना में पदस्थापित पदाधिकारी व कर्मियों पर इंस्पेक्टर सुरेंद्र प्रसाद सिंह का नियंत्रण एवं अपराध नियंत्रण में आसूचना संकलन प्रभावकारी नहीं पाया गया। सदर डीएसपी ने रिपोर्ट में यह भी लिखा है की इंस्पेक्टर सुरेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा अपने गृह जिले बिहारशरीफ के इस्लामपुर प्रखंड प्रमुख के खिलाफ लगे अविश्वास प्रस्ताव के क्रम में पंचायत समिति सदस्यों को समस्तीपुर जिला मुख्यालय क्षेत्र में ठहराया गया। निकट भविष्य में लोकसभा चुनाव संभावित है, इस कारण उनको हटाने की अनुशंसा की गई।