समस्तीपुर में मुक्तापुर मोईन को इको पार्क बनाने की कवायद शुरू, परिवार संग ले सकेंगे नौका विहार का मजा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर से दो किलोमीटर दूर समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग स्थित मुक्तापुर मोईन को वन विभाग इको पार्क के रूप में विकसित करने वाला है। इसको लेकर विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। करीब 50 से अधिक एकड़ में फैले इस मोईन को इको पार्क बनाने के लिए जगह सीमांकन का कार्य शुरू कर दिया गया है। पार्क बन जाने के बाद यहां पर लोग परिवार के साथ नौका विहार का भी मजा ले सकेंगे। इको पार्क बनाए जाने के बाद मुक्तापुर और आसपास के इलाके का तेजी से विकास होगा। पार्क बनने से इस क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी विकसित होंगे, जिससे इलाके के लोगों में खुशी का माहौल है।
डीएफओ सुबोध कुमार गुप्ता ने बताया कि करीब 50 एकड़ में फैले इस मोईन को इको पार्क के रूप में विकसित करने की जिम्मेवारी वन विभाग को मिली थी। इस स्थल पर कल्याणपुर अंचल प्रशासन द्वारा डीएम के आदेश के बाद जमीन का सीमांकन किया जा रहा है। जमीन सीमांकन के बाद यहां कार्य शुरू होगा।
मोईन के दोनों तरफ बनेगा वॉक पथ
इको पार्क बनाने के लिए वन विभाग पहले मोईन की सफाई कराएगा। इसके बाद मोईन के दोनों ओर वॉक पथ का निर्माण कराया जाएगा। ताकि लोग सुबह के समय मॉर्निंक वॉक कर अपने शरीर को स्वस्थ रख सकेंगे। डीएफओ सुबोध कुमार गुप्ता ने बताया कि चारों ओर पौध रोपण कर यहां पर नर्सरी विकसित की जाएगी। जहां सभी मौसम और जमीन के प्रकार के मुताबिक पौधों को लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। पार्क की घेराबंदी कर वाटर ड्रेनेज की सुगम व्यवस्था की जाएगी ताकि पार्क में एक लेवल तक पानी रहे। पानी सूखने की स्थिति में पानी के लिए भी व्यवस्था की जाएगी।
नौका विहार कर सकेंगे लोग
इस पार्क में नौका विहार की भी व्यवस्था होगी। पर्यटक खुद ही अपने पैरों से नौका चलाकर नौका विहार का आनंद ले सकेंगे। नौका विहार के दौरान सुरक्षा को लेकर भी कई इंतजाम किए जाएंगे ताकि कोई हादसा न हो। नौका विहार करने वालों को लाइफ जैकेट भी उपलब्ध कराई जाएगी।
चारों ओर लगेगा सीसीटीवी
पार्क में आने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग के वनरक्षी तो रहेंगे ही। वहीं, पार्क के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ताकि लोगों की गतिविधि पर नजर रखी जा सके। लाइटिंग की व्यवस्था भी उत्तम की जाएगी।
पार्क में प्रवेश के लिए लगेगा शुल्क
जानकारी के मुताबिक, इस पार्क में प्रवेश के लिए एंट्री फीस का प्रावधान किया जाएगा। अभी इसका फैसला नहीं लिया गया है। डीएफओ ने बताया कि अभी पार्क को जल्द से जल्द विकसित करने की दिशा में कार्य शुरू किया गया। विभागीय निर्देशानुसार इस दिशा में काम होगा।
इलाके में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
शहर से दूर इस पार्क के खुलने से इलाके में रोजगार के अवसर विकसित होंगे। नए लोगों को काम मिल सकेगा। भागीरथपुर के पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुरज कुमार महतो ने कहा कि इस इलाके में पार्क बनने से इलाके में रोजगार के अवसर विकसित होंगे। नए युवाओं को काम मिल सकेगा। सरकार का यह सराहनीय कदम है।