बिहार विधानसभा की कार्यवाही: अवध बिहारी चौधरी ने स्पीकर की कुर्सी छोड़ी, अब उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी चला रहे हैं सदन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
बिहार विधानसभा में स्पीकर के खिलाफ लाए गए अविस्वास प्रस्ताव के पारित होने के बाद अवध बिहारी चौधरी को आखिरकार अध्यक्ष की कुर्सी छोड़नी पड़ी। स्पीकर के खिलाफ सदन में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 38 से अधिक सदस्यों ने खड़े होकर अपनी सहमति जताई जिसके बाद अवध बिहारी चौधरी ने अध्यक्ष की कुर्सी छोड़ दी और अब जबतक नए अध्यक्ष नहीं बनाए जाते हैं तब तक समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सह बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी सदन का संचालन करेंगे।